पंप सेट की चपेट में आने से बच्ची का सिर हुआ धड़ से अलगपानी पीने के दौरान हुई हादसे का शिकार परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल फोटो- 19- मृत किशारी के रोते-बिलखते परिजन. हसनपुरा . एमएच नगर थाने के तकिया स्थित पीर साहब के मजार के समीप एक आठ वर्षीय बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह स्थानीय निवासी भिखारी शर्मा की आठ वर्षीय बच्ची जयमाला कुमारी नौ बजे के करीब फूल तोड़ कर वापस आ रहीं थी, तभी रास्ते में सुदामा साह का पंपसेट चालू कर बलिराम साह के खेत की सिंचाई की जा रही थी. पानी पीने के क्रम में उसका कपड़ा पंपसेट के चक्के में फंस गया, जिससे उसकी गरदन पंपसेट के चक्के में फंस गयी और उसका सिर धड़ से अलग हो गया एवं मशीन स्वत: बंद हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को मिली. समाचार प्रेषण तक कोई प्रशासनिक कार्यवाई नहीं हो सकी थी. सूचना मिलने पर पिता भिखारी शर्मा घटना स्थल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. उनको चार पुत्रियां व एक पुत्र हैं. दूसरी तरफ मां सुशीला देवी, भाई अंकुश,बहन रानी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पंप सेट की चपेट में आने से बच्ची का सिर हुआ धड़ से अलग
पंप सेट की चपेट में आने से बच्ची का सिर हुआ धड़ से अलगपानी पीने के दौरान हुई हादसे का शिकार परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल फोटो- 19- मृत किशारी के रोते-बिलखते परिजन. हसनपुरा . एमएच नगर थाने के तकिया स्थित पीर साहब के मजार के समीप एक आठ वर्षीय बच्ची का सिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement