इस दौरान श्री मांझी ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ रहा हूं. हमारे कार्यकाल में जिन गांवों में अपेक्षा के अनुसार कार्य नहीं हो पाये, उन अधूरे कार्यों को पूरा कराना हमारी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र के बिजली से वंचित गांवों का विद्युतीकरण व चापाकल लगाते हुए पेयजल का इंतजाम करना हमारा लक्ष्य है. विकास कार्यों के मामले में हमारी सक्रियता हमेशा रही है.
विकास कार्यों का क्रियान्वयन मतदाताओं के सलाह के आधार पर ही किया जायेगा. इस दौरान श्री मांझी ने देवरिया, मैरीटाड़, पांडेपार, बरपलिया, भरौली, किशुनपुरा, खिरौली व बउड़ी गांव का दौरा कर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा.
प्रत्याशी के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, बरपलिया पंचायत के अध्यक्ष राजकरन पटेल, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार मौजूद रहे.