पचरुखी : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान अंचल पचरुखी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमर लाल चौधरी की अध्यक्षता मध्य विद्यालय धरथवलिया में हुई. बैठक में अंचल सचिव जय प्रकाश सिंह ने कहा है
बिहार सरकार के संयुक्त सचिव के ज्ञापांक 11 वी-08/2013/1811 दिनांक 22 सितंबर के आदेश को दरकिनार का डीपीओ स्थापना शिक्षा द्वारा ज्ञापांक 2960 को जारी कर नियोजित शिक्षक को मकान किराया भत्ता 10 फीसदी की जगह पांच फीसदी कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी संकल्प 1530 दिनांक 11 अगस्त ,2015 में कंडिका 9 में वर्णित है कि संलग्न अनुलग्नक क में अंकित श्रेणी के शिक्षकों को संबंधित मानक निर्धारित प्रपत्रों में से जो उन पर लागू हो, में वांछित सूचनाएं चार प्रति में प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायेंगे. संबंधित प्रधानाध्यापक मकान किराया भत्ता की राशि सेवा पुस्तिका में संधारित करेंगे,
लेकिन संयुक्त सचिव के आदेश को जारी करते हुए डीपीओ स्थापना ने 10 फीसदी एचआरए की जगह मनमाने ढंग से पांच फीसदी ही एचआरए देने का उक्त निर्देश जारी किया है.
संघ के राज्य प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र से 8 किलो मीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय पूर्व से ही 10 फीसदी एचआरए के लिए चिह्नित है, लेकिन इसकी अवहेलना कर डीपीओ स्थापना द्वारा पांच फीसदी एचआए का आदेश निकालने से शिक्षकों में भारी आक्रोश हैं. बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थिति थे.