30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी की टक्कर से छात्रा घायल

मवेशी की टक्कर से छात्रा घायल रघुनाथपुर . उच्च विद्यालय राजपुर से परीक्षा देकर लौट रही नौवीं कक्षा की छात्रा रघुनाथपुर बाजार में एक मवेशी की टक्कर से घायल हो गयी. मौजूद बाजारवासी उसे उठा कर स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया़ छात्रा की सहेलियों के अनुसार वह मुरारपट्टी गांव […]

मवेशी की टक्कर से छात्रा घायल रघुनाथपुर . उच्च विद्यालय राजपुर से परीक्षा देकर लौट रही नौवीं कक्षा की छात्रा रघुनाथपुर बाजार में एक मवेशी की टक्कर से घायल हो गयी. मौजूद बाजारवासी उसे उठा कर स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया़ छात्रा की सहेलियों के अनुसार वह मुरारपट्टी गांव की बतायी जा रही है़पोखरे में जहर डालने के आरोप में छह नामजदरघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के गभीरार निवासी पूर्व प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह के पोखरा में जहर डालने से हजारों रुपये की मछलियां मर गयीं. इस संबंध में श्री सिंह ने स्थानीय थाने में छह लोगों को नामजद किया है, जिसमें गभीरार के गोरख सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह व बलवंत सिंह जबकि सिसवन थाने के सुबहाता निवासी विनोद कुमार सिंह व नीरज सिंह शामिल हैं. थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि कांड सं 182/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं. जांच की जा रही है़धान के खेत में मवेशी जाने पर हुई मारपीटरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के कजरासन गांव में धान के खेत में मवेशी जाने को लेकर हुई मारपीट में मवेशी मालिक विपिन कुमार यादव को खेत मालिकों ने मारपीट कर घायल कर दिया़ वहीं विपीन कुमार यादव के बयान पर उनके गांव के रामबचन यादव, धर्मेंद्र यादव, ललिता देवी, सुशीला देवी व धर्मेंद्र यादव की पत्नी सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है़ श्री यादव ने बताया कि धान के खेत में मवेशी चले जाने से हुई बकझक के बाद बात मारपीट तक बढ़ गयी व उन लोगों ने घायल कर दिया.शराब के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार दरौली . थाना क्षेत्र के बलहुं गाव में गुरुवार को संध्या गश्ती के दौरान 31 लीटर अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हो गये़ गिरफ्तार व्यक्ति उक्त गांव निवासी विंदा साह को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया़फसल बीमा की अवधि बढ़ाने व अनुदान को लेकर मांगपत्र दियादरौली . फसल बीमा की अवधि व अनुदान बढ़ाने की मांग को लेकर भारतीय जनमंच के सुरेंद्र पांडेय ने प्रखंड क्षेत्र के करीब 400 किसानों का हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र शुक्रवार को अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह को सौंपा़ श्री पांडेय ने सरकारी घोषणाओं पर अमल करने व किसानों के खाते में राशि शीघ्र देने की मांग की़ मौके पर अनिल सिंह, रमेश प्रसाद, शिवसागर राम, रामजीत राम, हीरा भगत, जयप्रकाश श्रीवास्तव, आजाद खां, रवींद्र सिंह, हरिशंकर साह, वीरेंद्र राय सहित अन्य किसान मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें