बड़हरिया : जिले के बड़हहिरया थाने के ज्ञानी मोड़ के समीप अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी के आभूषण व चार हजार रुपए लूट लिये. मथुरापुर गांव के आभूषण वयवसायी रोज की तरह गांवों में आभूषण बेचने निकला था.
इसी दौरान अपराधियों ने पांच अदद सोने तथा चार अदद चांदी के आभूषण व चार हजार रुपये छीन लिये. इस सबंध में थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.