33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र पर होगी आदर्श व्यवस्था : डीएम

राजनीतिक दल व प्रत्याशियों की हर गतिविधि की होगी वीडियोग्राफी बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों व बड़हरिया विस क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की बैठक डीएम महेंद्र कुमार की देखरेख में हुई. डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिदिन शाम को अपने क्षेत्र का भ्रमण करने […]

राजनीतिक दल व प्रत्याशियों की हर गतिविधि की होगी वीडियोग्राफी

बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों व बड़हरिया विस क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की बैठक डीएम महेंद्र कुमार की देखरेख में हुई.
डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिदिन शाम को अपने क्षेत्र का भ्रमण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित करना है, जो मदान को किसी-न-किसी रूप में प्रभावित कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराया-धमकाया जाता हो, तो उनका नाम व मोबाइल नंबर लिया जाना आवश्यक है. उन्होंने मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर आदि की व्यवस्था हो.
मूलभूत सुविधाओं के अभाव की जानकारी देने व व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों की है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जेनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. साथ हीं बड़हरिया कार्यालय परिसर में मतदान कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था होनी चाहिए. शौचालय व बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायत भवन भवन, सामुदायिक भवन, लोहिया भवन पर फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करना पंचायत सचिव का दायित्व है. उन्होंने कहा कि आदर्श मतदान केंद्र पर आदर्श व्यवस्था होनी चाहिए.
उन्होंने आरओ को निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की हर गतिविधि की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. मौके पर एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव, आरओ संदीप कुमार, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह, बीडीओ पचरुखी डाॅ संजय कुमार, एमओ जमाल कैसर, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, पचरुखी थानाध्यक्ष अकबर अली, जीवी नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौजूद थे.
बूथों पर व्यवस्था हेडमास्टर की जिम्मेवारी: मैरवा . प्रखंड कार्यालय में हेडमास्टरों की बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार ने चुनावी कार्य को समझाते हुए सभी बूथों की सफाई व भोजन की व्यवस्था की जिम्मेवारी बतायी गयी. उन्होंने बूथ पर उक्त कार्यों की जिम्मेवारी सुनिश्चित करते हुए सभी हेडमास्टर को हिदायत दी कि बूथ पर पहले ही बिजली लगवाने से लेकर कर्मियों के भोजन व रहने की व्यवस्था करना हेडमास्टर की जिम्मेवार होगी़
फ्लैग मार्च के साथ हुई वाहन जांच : सीवान. गुरुवार को सदर प्रखंड के धनौती गांव में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. वहीं वाहनों की जांच की गयी. उधर, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मलमलिया महम्मदपुर मुख्य मार्ग पर नबीगंज, ओपी के एसआइ अमरेंद्र सिंह की देख-रेख में गोपालगंज सीमा पर वाहनों की जांच की गयी, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.
अाचार संहिता का मामला दर्ज: सीवान . नगर थाने सब इंस्पेक्टर राजपत कुमार ने फतेपुर बाइपास रोड में वाहन चेकिग के दौरान 45 पीस समरस समाज पार्टी के पोस्टर बरामद किये. इस मामलें में चालक पटना के गर्दनी बाग थाने के गौतम नगर निवासी अमित कुमार व सीवान बड़हरिया थाने के हरपुर गांव के कृष्णा प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कर स्काॅर्पियो को जप्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें