संवाददाता : महाराजगंज विधानसभा चुनाव की तैयारी को ले महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की.
एसडीओ ने सभी 261 बूथों की तैयारी की जानकारी ली. जिस बूथ पर काम बाकी है, उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि चुनाव में शिथिलता बरती, तो कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट की जायेगी. वोटरों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध करने की बात एसडीओ ने कही.
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसडीओ ने प्रतिनिधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए रिकॉर्डिंग व मॉनीटरिंग की व्यवस्था की है. अधिकारी के साथ-साथ वीडियोग्राफी कर्मी रहेंगे.
वाहन जांच में जब्त किये पौने दो लाख : महाराजगंज. महाराजगंज-एकमा पथ में चनचौरा के पास पुलिस द्वारा लगाये गये बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख 87 हजार 500 रुपये बरामद किये गये. महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज हुसैन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के सीमा पर वाहन जांच के लिए चनचौरा के डीबी गांव के समीप बैरियर बनाया गया है.
जांच के क्रम में महाराजगंज के एसआइ संजीव कुमार रंजन व मजिस्ट्रेट रमेश राम की उपस्थिति में 1 लाख 27 हजार 500 रुपया सीमेंट व्यवसायी से बरामद किया. सीमेंट व्यवसायी सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी अशोक कुमार यादव का पुत्र अनिल कुमार यादव बताया जाता है. वहीं अन्य बाइक की जांच के दौरान बैरियर पर तैनात पुलिस द्वारा 60 हजार रुपया बरामद किया गया. बाइक चालक एकमा थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव के रामानंद तिवारी का पुत्र पदमेश राज बताया जाता है. पुलिस राशि बरामद कर थाने लायी है.
क्षेत्र का किया भ्रमण : महाराजगंज. महाराजगंज के भाजपा विधायक डॉ कुमार देवंरजन ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के मलमलिया, सिपार, नगवा, मघरी, सुघरी, माघर, सुलतानपुर, भिखमपुर आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जनता से कुशल क्षेम लिया. मौके पर अनु सिंह, विशाल कुमार, दिलीप सिंह, अजय कुमार, त्रिपुरारि सिंह, अभय सिंह, देवलाल कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, कमल किशोर राय, धन्नजय दूबे, ओमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
दरौंदा में वाहन चेेकिंग अभियान हुआ तेज : दरौंदा़ आगामी एक नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए चरपहिया वाहनों की जांच अभियान तेज हो गया है़ इसी दौरान सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा प्रखंड मुख्यालय के सामने विशेष चौकसी रखी जा रही है़ गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीओ अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में 50 हजार से अधिक राशि लेकर चलने वाले चरपहिया वाहनों की जांच की गयी.
बकरीद को देखते हुए भी थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती तेज कर दीश्यी है़ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विषेष चौकसी बरती जा रही है़