सीवान : चर्चित तेजाबहत्या कांड के मामले में मो शहाबुद्दीन के सह अभियुक्त राज कुमार साह की तरफ से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने अपनी बहस मंगलवार को पूरी की तथा अभियुक्त शेख असलम व मुन्ना मियां की तरफ से अधिवक्ता इष्ट देव तिवारी ने अपनी बहस शुरू की. बहस बुधवार को भी जारी रहेगी.
मंडल कारा में गठित विशेष न्यायाधीश सह चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन व अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व अशोक मेहता भी उपस्थिति थे.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने अपने मुवक्किल के समर्थन में एक घंटे तक बहस की. बहस समाप्त होते ही इष्ट देव तिवारी ने मंगलवार को प्राथमिकी पर ही अपनी बहस की. मामला 16 अगस्त, 2004 को शहर के व्यवसायी चंद्रकेश्वर प्रसाद के दो पुत्रों सतीश कुमार व गिरीश कुमार के अपहरण और हत्या से जुड़ा है.