Advertisement
तेजाब हत्याकांड में अभियोजन की बहस पूरी
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े तेजाब हत्याकांड में बुधवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में लगातार दूसरे दिन भी सुनवाई हुई. अभियोजन पक्ष द्वारा कोर्ट की दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान कानूनी बिंदुओं चर्चा हुई. अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने अपनी […]
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से जुड़े तेजाब हत्याकांड में बुधवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में लगातार दूसरे दिन भी सुनवाई हुई. अभियोजन पक्ष द्वारा कोर्ट की दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान कानूनी बिंदुओं चर्चा हुई.
अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने अपनी दलील पेश की. विशेष न्यायाधीश सह चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में सत्रवाद संख्या 158/10 में पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन, राजकुमार साह, शेख असलम, मुन्ना मियां उर्फ सोनू उर्फ आरिफ हुसैन के खिलाफ बहस का दूसरा दिन रहा.इसके साथ ही अभियोजन पक्ष की बहस पूरी हो गयी.
साथ ही बचाव पक्ष की तरफ से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने बहस की. उनका बहस दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहेगी. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के अलावा मो मोबिन,रामेश्वर सिंह तथा अभियोजन की तरफ से सहायक अभियोजक रघुवर सिंह उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement