30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई जगहों पर सड़कों पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. नाले की समुचित सफाई नहीं होने से सिसवन ढाला मोड़, फतेहपुर बाइपास, परिवार न्यायालय, ललित बस स्टैंड, वीएम मध्य विद्यालय आदि जगहों पर जलजमाव हो गया […]

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई जगहों पर सड़कों पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. नाले की समुचित सफाई नहीं होने से सिसवन ढाला मोड़, फतेहपुर बाइपास, परिवार न्यायालय, ललित बस स्टैंड, वीएम मध्य विद्यालय आदि जगहों पर जलजमाव हो गया है.

वहीं दूसरी ओर इस बारिश से धान की खेती को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि किसान अभी भी धान की रोपनी में जुटे हुए हैं. जिन किसानों ने 20 दिन पूर्व धान की रोपनी की है, वे अपने खेतों में खाद डाल रहे हैं. खाद की दुकान पर बारिश के बाद किसानों की भीड़ लग रही है. किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. क्योंकि यह बारिश उनके लिए वरदान साबित हो रही है. 15 अगस्त से ही रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों को गरमी से भी राहत मिली है.

सिसवन ढाला : सिसवन ढाला के समीप सड़क पर जलजमाव होने से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इससे लोगों को सिसवन, हसनपुरा, चैनपुर सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है. नाले की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.फतेहपुर बाइपास : शहर के मुख्य बाइपास फतेहपुर में नाले की सफाई नहीं होने और कई जगहों पर नाले ध्वस्त होने से मुख्य बाइपास पर भी घुटने भर पानी लगा हुआ है. यह समस्या एक दिन की नहीं है. बल्कि हमेशा यह समस्या बनी रहती है. उसके बाद भी इस समस्या पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं जा रहा है.
परिवार न्यायालय सीवान : परिवार न्यायालय के समीप समाहरणालय की तरफ जानेवाली सड़क पर जलजमाव की समस्या बारिश होने के बाद हमेशा उत्पन्न हो जाती है, जिससे समाहरणालय तक जानेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. यही नहीं लोग इसी रास्ते से सिविल कोर्ट भी जाते है. कई अधिकारियों की गाड़ी भी इसी रास्ते से आती-जाती है. उसके बाद भी इस समस्या पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं जा रहा है.
ललित बस स्टैंड : ललित बस स्टैंड में बारिश के बाद जलजमाव हो गया है. कई जगह कीचड़ भी उत्पन्न हो गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें