15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल सम्मानित होंगे मैट्रिक व इंटर के छात्र

टाउन हॉल में होगा भव्य समारोह सीवान : आगामी आठ अगस्त को 10 बजे टाउन हाल में आयोजित भव्य समारोह में ‘प्रभात खबर’ द्वारा मैट्रिक व इंटर में जिले के विभिन्न संस्थानों से उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभावान छात्रों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है.इसमें विद्यालय के टॉप थ्री […]

टाउन हॉल में होगा भव्य समारोह

सीवान : आगामी आठ अगस्त को 10 बजे टाउन हाल में आयोजित भव्य समारोह में ‘प्रभात खबर’ द्वारा मैट्रिक व इंटर में जिले के विभिन्न संस्थानों से उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभावान छात्रों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है.इसमें विद्यालय के टॉप थ्री छात्र हिस्सा लेंगे.

पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि आज : संस्थान के टॉप थ्री छात्र अपने विद्यालय से संपर्क कर इसके लिए तैयार हो रही सूची में अपना नाम शुक्रवार तक दर्ज करा सकते हैं.संस्थान के प्राचार्य द्वारा अपने टॉप थ्री छात्रों की लिस्ट तैयार कर प्रभात खबर के नगर पर्षद के समीप स्थित जिला कार्यालय पर जमा करनी है.इसके अलावा इस संबंध में अन्य जानकारी मो.नं.9162618009 व 9006818962 पर प्राप्त की जा सकती है.

कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षाविद

मुख्य अतिथि-रविकांत तिवारी,डीडीसी,सीवान.

विशिष्ट अतिथि-देवनाथ राम, डीइओ,सीवान.

विशिष्ट अतिथि-मनीष श्रीवास्तव,जिला मत्स्य पदाधिकारी,सीवान.

विशिष्ट अतिथि-अशोक कुमार सिंह,एएसपी,सीवान.

विशिष्ट अतिथि-मंसूर आलम,अध्यक्ष,जिला वक्फ बोर्ड,सीवान.

विशिष्ट अतिथि-वागिंद्र नाथ पाठक,अध्यक्ष,माध्यमिक शिक्षक संघ,सीवान.

विशिष्ट अतिथि-जयराम यादव,अध्यक्ष वित्त रहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ,सीवान.

ये हैं स्थानीय आयोजनकर्ता

प्रमुख आयोजनकर्ता

1.विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय,चनउर,सीवान.

2.मंसूर आलम,वरिष्ठ जदयू नेता व चेयरमैन,वक्फ बोर्ड,सीवान.

आयोजनकर्ता

1.भगवान बुद्ध प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान,बजरहियां,महाराजगंज,सीवान.

2.इकरा पब्लिक स्कूल,हक नगर,सुरापुर,सीवान.

3.गोरख सिंह महाविद्यालय,महाराजगंज,सीवान.

4.संघमित्र पब्लिक स्कूल,सीवान.

5.प्रज्ञा मेनुफैििरंग एण्ड इंडिया लिमिटेड,मेन रोड मेहरौना,गुठनी सीवान.

6.शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय,सानी बसंतपुर,सीवान.

7.देव मोटर्स,छपरा रोड,नीयर एकेजी,सुगर मिल,सीवान.

8.जीतेश सिंह,संचालक,दक्ष स्कूल ऑफ नर्सिग,महाराजगंज,सीवान.

9.राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टु सिंह,वरिष्ठ नेता,भाजपा विधान सभा क्षेत्र जीरादेई.

10.चंद्रिका यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता विधान सभा क्षेत्र,जीरादेई,राजद.

11.रामेश्वर सिंह,वरिष्ठ नेता विधान सभा क्षेत्र रघुनाथपुर,भाजपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें