if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव दफन करने के लिए मांगी रंगदारी

परवेज अख्तर, सीवान/तरवारा रंगदारों ने अब रंगदारी मांगने का नया ट्रेंड अपना लिया है. रंगदारी मांगने की घटना यह उस समय घटित हुई जब बीते दिन पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव को दफन करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी दाहा नदी के तट पर पहुंचे. वहां खड़े कुछ अज्ञात युवकों ने शव दफन करने […]

परवेज अख्तर, सीवान/तरवारा
रंगदारों ने अब रंगदारी मांगने का नया ट्रेंड अपना लिया है. रंगदारी मांगने की घटना यह उस समय घटित हुई जब बीते दिन पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव को दफन करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस के कर्मी दाहा नदी के तट पर पहुंचे. वहां खड़े कुछ अज्ञात युवकों ने शव दफन करने के एवज में डरा-धमका कर रंगदारी मांगी. इसके भय से कर्मी शव छोड़ कर अस्पताल चले आये. बाद में मौके पर मौजूद चौकीदार भी वाहन पर लदे शव को लेकर चला आया. यूं कहा जाये तो उस अज्ञात व्यक्ति को मरने के घंटों बाद तक दो गज जमीन के लिए तरसना पड़ा. बाद में पुलिसिया सुरक्षा के बीच शव को दफन कराया गया. बता दें कि बीते दिन शाम चार बजे दरौंदा थाने से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम हाउस लया गया. पोस्टमार्टम के बाद चौकीदार व पोस्टमार्टम कर्मी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसे दफन करने के लिए महदेवा ओपी थाना क्षेत्र में स्थित दाहा नदी के तट पर पहुंचे. वहां उन्होंने शव के लिए गड्ढा खोदना शुरु कर दिया. इसी दौरान कुछ युवक कर्मी हरिराम व सोहन राम के पास पहुंचे. और शव को दफन करने से मना किया.और रंगदारी के रूप में पांच सौ रुपये मांगे. इनकार करने पर युवक गाली-गलौज कर मारने-पिटने की धमकी देने लगे. यह देख दोनों कर्मी शव को वहीं छोड़ पोस्टमार्टम हाउस चले आये. इसके बाद वाहन में शव लेकर बैठा चौकीदार भी शव को पोस्टमार्टम हाउस में उतार कर थाने लौट गया. इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल के डीएस डॉ एमके आलम को दी. उन्होंने इस घटना की सूचना महदेवा ओपी थाने को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक भाग निकले. इसके बाद शव दफनाया गया. मालूम हो कि महादेवा ओपी थाना क्षेत्र से गुजर रही दाहा नदी के किनारे 1978 से अज्ञात शवों को दफनाया जाता है. यह सब प्रशासन की अनुमति से होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें