28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी ने जारी की मेरिट लिस्ट

सीवान :स्नातक में नामांकन से वंचित छात्रों के एक लंबे आंदोलन के बाद जेपी विवि द्वारा 25 फीसदी सीटें बढ़ाने के आलोक में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन का काम शुरू हो गया है. इसके लिए गुरुवार को डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी […]

सीवान :स्नातक में नामांकन से वंचित छात्रों के एक लंबे आंदोलन के बाद जेपी विवि द्वारा 25 फीसदी सीटें बढ़ाने के आलोक में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन का काम शुरू हो गया है. इसके लिए गुरुवार को डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी. इस महाविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया 31 जुलाई से शुरू होगी, जो एक अगस्त तक चलेगी.

मेरिट लिस्ट पूर्व के प्राप्त आवेदन के आधार पर जारी की गयी है. सभी विषयों को मिला कर 296 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद अभी भी सैकड़ों छात्रों के नामांक न से वंचित रहने की संभावना है. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पड़ित ने बताया कि मेरिट जारी करने में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है.

एक नजर प्राप्त आवेदन पर: इस महाविद्यालय में अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा अधिक आवेदन नामांकन के लिए प्राप्त हुए हैं. महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भौतिक विज्ञान में 150, रसायन शास्त्र में 165, बॉटनी में 21, जूलोजी में 282, गणित में 305, भूगोल में 89, हिंदी में 12, अर्थशास्त्र में 19, राजनीतिक विज्ञान में 71, इतिहास में 147, साइकोलॉजी में 165, कॉमर्स में 619, अंगरेजी में 33, फिलॉस्फी में एक, उर्दू में 11 तथा संस्कृत में 00 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
एक नजर बढ़ी हुई सीटो पर : विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में इतिहास व कॉमर्स विषय में 128 सीटें निर्धारित की गयी थीं, जो अब बढ़ कर 160 हो गयी हैं. इसी प्रकार भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, बॉटनी, हिंदी, अंगरेजी, साइकोलॉजी व भूगोल विषय में 64 की जगह 80, गणित, जूलॉजी,अर्थशास्त्र व राजनीतिक विज्ञान विषय में 96 की जगह 120, संस्कृत, उर्दू व फिलॉस्फी विषय में 32 की जगह सीटें बढ़ा कर 40 कर दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें