Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत मिलेगी सहायता
अब शहर के हर घर को अपना शौचालय उपलब्ध होगा. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी. इसमें एपीएल व बीपीएल दोनों परिवारों को सहायता राशि दी जायेगी. यह निर्माण स्वच्छ भारत मिशन अभियान के स्लम आधार संरचना विकास के तहत किया […]
अब शहर के हर घर को अपना शौचालय उपलब्ध होगा. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी. इसमें एपीएल व बीपीएल दोनों परिवारों को सहायता राशि दी जायेगी.
यह निर्माण स्वच्छ भारत मिशन अभियान के स्लम आधार संरचना विकास के तहत किया जाना है. पहले शहर में शौचालय निर्माण के लिए कोई योजना नहीं थी.
सीवान : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण भारत में शौचालय निर्माण का कार्य एक दशक पूर्व से चल रहा था. परंतु शहरी क्षेत्र के लिए इस प्रकार की कोई योजना नहीं थी, जिससे गरीब परिवार अपना शौचालय निर्माण नहीं करा पा रहे थे.
जिस प्रकार इंदिरा आवास की योजना सिर्फ ग्रामीण भारत में ही संचालित हो रही है और स्लम विकास योजना के अंतर्गत गरीबों के घर का सपना फाइलों में ही रह गया है. उसी प्रकार स्वच्छ भारत अभियान भी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही रह गया था. मगर अब शहरी क्षेत्र में इस योजना को लागू करने व नगर पर्षद द्वारा इसके कार्यान्वयन से शहर में सभी को अपना शौचालय बनाने का सपना साकार होने की आस जगी है.
क्या है योजना : शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए नगर पर्षद द्वारा वार्डवार सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है, जिसमें नप के कर संग्रह कर्ता लगे हैं. संबंधित वार्ड पार्षद की सहायता से इसकी सूची का निर्माण कर नगर पर्षद को सौंपना है. इस योजना का लाभ एपीएल व बीपीएल दोनों परिवारों को दिया जाना है. एक परिवार के अंतर्गत पति-पत्नी व अविवाहित बच्चों की गिनती होगी.
शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे 12 हजार रुपये : शौचालय निर्माण के लिए नगर पर्षद द्वारा लाभुक को 12 हजार रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. यह राशि तीन किस्तों में काम के आधार पर मिलेगी. पहले लाभुक को शौचालय निर्माण के बाद राशि दी जाती थी, जिससे गरीबों को निर्माण कराने में दिक्कत होती थी.
क्या होगा फायदा : शौचालय निर्माण से स्लम बस्ती व गरीबों को विशेष सुविधा मिलेगी, जिससे उनका शौचालय निर्माण का सपना पूरा हो सकेगा और बस्ती को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी. वहीं सड़क किनारे व नालियों के पास शौच करने से भी निजात मिलेगी. जिससे शहर को स्वच्छ, स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी.
क्या कहते है इओ
इस कार्य के लिए सर्वेक्षण कार्य चल रहा है. 15 सौ लोगों को सूची बनायी गयी है. शीघ्र ही सर्वेक्षण पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement