36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन खुला ओपीडी का ताला

मरीजों को राहत, पर कुछ विभागों में नहीं बैठे डॉक्टर सीवान : जिले के सभी प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा रद्द किये जाने के बाद लचर स्वास्थ्य सेवा गुरुवार को कुछ पटरी पर आती दिखी. तीसरे दिन सदर अस्पताल के ओपीडी का गेट खुला तथा कई विभागों में काम हुआ. महिला व […]

मरीजों को राहत, पर कुछ विभागों में नहीं बैठे डॉक्टर
सीवान : जिले के सभी प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा रद्द किये जाने के बाद लचर स्वास्थ्य सेवा गुरुवार को कुछ पटरी पर आती दिखी. तीसरे दिन सदर अस्पताल के ओपीडी का गेट खुला तथा कई विभागों में काम हुआ. महिला व नेत्र रोग के ओपीडी में मरीजों का इलाज किया गया.
वहीं अल्ट्रा साउंड व पैथोलॉजी विभाग खुलने से मरीजों ने राहत की सांस ली. डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी के कारण कुछ विभाग जैसे आर्थो, इएंडटी, दंत रोग, शिशु रोग, सामान्य ओपीडी तथा एसएनसीयू में मरीजों का इलाज नहीं हुआ. तीसरे दिन ओपीडी तो खुला, लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कर्मचारी नहीं दिखे. इमरजेंसी वाले काउंटर से ही मरीजों के परचे बन रहे थे.
नियमित टीकाकरण केंद्र खुलने से लोगों को मिली राहत : सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को तीसरे दिन नियमित टीकाकरण केंद्र खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली.दो दिनों से लोग टीका लगवाने के लिए सदर अस्पताल आते थे तथा ओपीडी के गेट को बंद देख लौट जाते थे.
सदर अस्पताल का नियमित टीकाकरण केंद्र सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों बच्चों को टीके दिये जाते हैं. जिले में सात जुलाई से विशेष मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. इसके बावजूद पहले से चल रहे नियमित टीकाकरण केंद्रों को बंद नहीं करने का निर्देश है. इसके बाबजूद यह केंद्र दो दिनों तक बंद रहा. इससे आम लोगों को परेशानी हुई ही साथ ही अभियान की सफलता में बाधा उत्पन्न हुई.
सदर अस्पताल के लिए विभाग से डॉक्टरों व कर्मचारियों की मांग की : डॉक्टरों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति विभाग द्वारा रद्द किये जाने के बाद जो सदर अस्पताल की स्थिति बदहाल हुई है, उसे अब विभाग के अधिकारियों ने महसूस किया है. बताया जाता है कि सिविल सजर्न ने जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल को सुचारु रूप से चलाने के लिए कुछ डॉक्टरों व कर्मचारियों की सूची भेज कर उन्हें पुन: सदर अस्पताल में पदस्थापित करने का आग्रह किया है.
इसी बात को लेकर गुरुवार की शाम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत की. उम्मीद है कि कल तक विभाग इस मामले में कुछ निर्णय ले सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें