Advertisement
मतदान खत्म, फैसला 10 जुलाई को
सीवान : 16 प्रखंड कार्यालयों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. सुबह आठ बजे से दस बजे के मध्य तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर बारह बजे 49.6,अपराह्न् एक बजे तक 54.10, अपराह्न् दो बजे तक 83.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान समाप्त होने पर कुल 96.47 मतदान रिकार्ड किया गया. सांसद व विधायक ने किया मतदान […]
सीवान : 16 प्रखंड कार्यालयों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ. सुबह आठ बजे से दस बजे के मध्य तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर बारह बजे 49.6,अपराह्न् एक बजे तक 54.10, अपराह्न् दो बजे तक 83.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान समाप्त होने पर कुल 96.47 मतदान रिकार्ड किया गया.
सांसद व विधायक ने किया मतदान : सांसद ओमप्रकाश यादव, सदर विधायक व्यास देवप्रसाद के अलावा नगर पर्षद के अध्यक्ष बबलू चौहान, उपसभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, प्रमुख रानी देवी ने सदर प्रखंड पर मतदान किया.
इसके अलावा मैरवा प्रखंड कार्यालय पर विधायक आशा पाठक, भाकपा माले प्रत्याशी व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, प्रमुख मोहन राजभर ने, दरौली प्रखंड कार्यालय पर विधान पार्षद व भाजपा प्रत्याशी टुन जी पांडे व जिला पर्षद अध्यक्ष फौजदार चौहान, प्रमुख चंद्रिका यादव ने, रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में विधायक विक्रम कुंवर, प्रमुख मुन्नी देवी ने, बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में विधायक श्याम बहादुर सिंह, प्रमुख किरण देवी ने, महाराजगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद मंगल पांडे, विधायक डॉ देवरंजन, प्रमुख राजकुमार भारती, दरौंदा में विधायक कविता कुमारी, विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव व प्रमुख रीता देवी ने मतदान किया.
सुरक्षा के मतदान केंद्रों पर रहे कड़े प्रबंध : मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे. सुरक्षा के त्रिस्तरीय प्रबंध किये गये थे. सभी बूथों पर सुरक्षा बलों के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. साथ ही जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. गश्ती दल लगातार बूथों पर नजर रख रहे थे. सुरक्षा के मद्देनजर जिले की सीमा को सील कर दिया गया था. जगह-जगह वाहनों की जांच भी की गयी.
डीएम संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश देते रहे. इसके अलावा डीडीसी रविकांत तिवारी, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार, महाराजगंज एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, एएसपी अवकाश कुमार भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते रहे.
मतदाताओं को स्वयं के वाहन से जाने की थी छूट : विधान परिषद चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र तक स्वयं के वाहन से जाने की छूट थी, जिसके चलते अधिकतर मतदान केंद्रों के समीप लग्जरी वाहनों तथा बाइकों की कतार लगी रही.कुछ केंद्रों पर मतदाताओं को लेकर जाने के लिए प्रत्याशियों ने निजी वाहन भी उपलब्ध कराये थे, जिसमें ग्राम पंचायतों के सबसे अधिक वार्ड सदस्य रहे.
खिलते व मुरझाते रहे प्रत्याशियों के चेहरे : विधान परिषद के चुनाव में भाग्य आजमा रहे पांचों प्रत्याशी दिन भर मतदान केंद्रों का चक्कर लगाते रहे. हर प्रखंड कार्यालयों पर बने मतदान केंद्रों से अलग-अलग रुझान मिलने का असर प्रत्याशियों के चेहरे पर भी साफ दिखाई पड़ रहा था.
समर्थकों की सूचना पर किसी केंद्र पर प्रत्याशियों को खुशियां मिली तो आगे बढ़ने पर अन्य केंद्र पर झटका मिल रहा था. भाजपा के उम्मीदवार टुन जी पांडे व राजद के विनोद कुमार के समर्थक हर मतदान केंद्रों के समीप बड़ी संख्या में जमे रहे.जबकि कुछ मतदान केंद्रों पर भाकपा माले की सोहिला गुप्ता व निर्दलीय चांद खां के समर्थक भी जमे रहे.
मतदान का रुझान जानने की दिखी बेचैनी : मतदान का रुझान जानने की हर तरफ बेचैनी दिखी. दिन भर मोबाइल पर एक-दूसरे से लोग मतदान का रुझान जानने के लिए बेचैन दिखे. लोगों में यही उत्सुकता थी कि किस मतदान पर सबसे अधिक मतदाताओं की कतार लगी रही,तो किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का रुझान मिल रहा है.मतदाता से लेकर प्रत्याशी तक सभी रुझान जानने के लिए बेचैन रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement