17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6.59 करोड़ के मालिक हैं टुन जी पांडे

भाजपा के टुन जी पांडे ने किया परचा दाखिल, कहा-चुनाव में धन-बल का खेल नहीं चलेगा सीवान : विधान परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को सीवान सीट से भाजपा के टुन जी पांडे ने परचा दाखिला किया. श्री पांडे ने परचा दाखिला दो सेटोंे में किया. नामांकन से पूर्व प्रत्याशी श्री पांडे महावीरी पथ […]

भाजपा के टुन जी पांडे ने किया परचा दाखिल, कहा-चुनाव में धन-बल का खेल नहीं चलेगा
सीवान : विधान परिषद के चुनाव के लिए सोमवार को सीवान सीट से भाजपा के टुन जी पांडे ने परचा दाखिला किया. श्री पांडे ने परचा दाखिला दो सेटोंे में किया. नामांकन से पूर्व प्रत्याशी श्री पांडे महावीरी पथ स्थित भाजपा कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ पैदल ही जिला पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे.
इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने श्री पांडे का फूल माला पहना कर स्वागत किया. नामांकन के बाद श्री पांडे ने पत्रकारों से कहा कि इस चुनाव में धन बल का खेल नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां के जन प्रतिनिधियों में बाहरी उम्मीदवारों के प्रति कोई रुचि नहीं हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए गंठबंधन की जीत तय है.
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि सीवान के त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधियों ने भाजपा के पक्ष में वोट देने का मन पहले से ही बना चुके हैं. सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि दूसरे के दरवाजे पर मत्था टेक कर चुनाव लड़ने का समय खत्म हो गया है. अब वोटर प्रत्याशी की स्वच्छ छवि को देख कर वोट का प्रयोग कर रहे हैं.
मौके पर विधायक व्यास देव प्रसाद, विक्रम कुंवर, रामायण मांझी, आशा पाठक, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामा कांत पाठक, नगर उपसभापति कर्णजीत सिंह, राहुल तिवारी, प्रदीप कुमार रोज, अनिल सिंह, रंजना श्रीवास्तव, पूनम गिरि, संजय पांडे, अजय वर्मा,अवधेश श्रीवास्तव, विश्वकर्मा चौहान,आशीष रंजन, इंद्रावती देवी, देवेंद्र गिरि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
एनडीए के घटक दलों को नहीं थी सूचना : एक तरफ भले ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे एनडीए की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नामांकन के समय एनडीए के किसी भी घटक दल को नामांकन में नहीं बुलाया गया था. इसको लेकर इन दलों में काफी नाराजगी थी. लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह व रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने कहा कि नामांकन के संबंध में भाजपा द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी थी. वहीं एक अन्य नेता ने इसे हल्के में नहीं लेने की बात कही.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम : एमएलसी चुनाव के नामांकन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.
नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में अत्यधिक कार्यकताओं की भीड़ न हो सके, इसको लेकर कई जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. वहीं आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस दौरान एसडीओ दुर्गेश कुमार, एएसपी अशोक कुमार सिंह की देख-रेख में प्रत्याशी व प्रस्तावकों को समाहरणालय परिसर में ले जाया गया.
सीवान : विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी टुन जी पांडे ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी पेश किया है. पेश किये ब्योरे के तहत श्री पांडे ने छह करोड़ 59 लाख 30 हजार 573 रुपये के मालिक होने का दावा किया हैं,
जिसमें पांच करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति होने की बात कही गयी है, जबकि शेष एक करोड़ 39 लाख 30 हजार 573 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी मैन तारा देवी 19 लाख की अचल संपत्ति की मालकिन है.
जबकि दो लाख 24 हजार की चल संपत्ति भी इनके नाम दर्ज हैं. श्री पांडे ने जो नामांकन पत्र दाखिल किया है, उसमें उन्होंने अपने ऊपर किसी भी मामले में मुकदमे का उल्लेख नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें