सीवान. शुरू से हीं जर जोरू व जमीन विवाद का मुख्य कारण रहा है. जिले में जमीनी विवाद को लेकर आम दिन मारपीट व विवाद की घटनाएं आम है. परंतु हाल के दिनों में जमीन के कारण के कई हत्या व आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया गया है. मंगलवार की पुरानी जमीनी विवाद के रंजिश को लेकर भई ने हीं अपने चचेरे भाई को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. एमएच नगर थना के भीखपुर भगवानपुर में परमेंद्र सिंह ने अभिमन्यु की हत्या की घटना को अंजाम दिया. परमेंद्र पर 2012 में अपने बाबा के हत्या व अभिमन्यु के पिता को जान से मारने की प्रयास के मामले में आरोपित है. तीन साल से फरार है. इस घटना के बाद लोगों में यह चर्चा आम है कि अगर परमेंद्र को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी होती और वह जेल का मजा चखा होता तो संभवत: यह घटना न होती. संपत्ति विवाद में हीं 2 मई को दरौली में शिक्षिका की हत्या अपने हीं नजदीकी परिजनों ने कर दी. वहीं नवी गंज में वृद्ध की गला रेत अपने हीं भाई भतीजों ने कर दी. वहीं दूसरी तरफ जमीन की दलाली व विवाद भी शहर में हो रही घटनाओं का बड़ा कारण है. जुलाई 2014 में जमीन कारोबारी तबरेज व फरवरी 2015 में प्रोपर्टी डीलर टिंकू सिंह की गोली मार कर दिन दहाड़े हत्या भी जमीनी विवाद का हीं कारण था. वहीं 28 अप्रैल को सराय के चांप में भाजपा नेता सह पूर्व उपमुखिया राजा राम साह पर जान लेवा हमले औश्र 2 मई को नगर थाने के नवलपुर निवासी भाजपा नेता सुभाष चौहान पर भी जानलेवा हमला हुआ और गोली बारी में वे बाल बाल बचे कुल मिला कर जमीनी विवाद हत्या व अपराध का बड़ा करण है.
BREAKING NEWS
जमीनी विवाद है हत्या व अपराध का बड़ा कारण / असंपा
सीवान. शुरू से हीं जर जोरू व जमीन विवाद का मुख्य कारण रहा है. जिले में जमीनी विवाद को लेकर आम दिन मारपीट व विवाद की घटनाएं आम है. परंतु हाल के दिनों में जमीन के कारण के कई हत्या व आपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया गया है. मंगलवार की पुरानी जमीनी विवाद के रंजिश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement