सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट घोषित10 सीजीपीए प्राप्त कर छात्रों ने लहराया परचमफोटो: 16 समृद्धि कनक सिन्हा 17 आर्या मिमांशा 18 खुशबू 19 गोपाल कृष्ण सीवान. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 वीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. परिणाम घोषित होने के साथ ही 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन छात्रों को परिजनों ने मिठाइयां खिला कर खुशी का इजहार किया तथा एक-दूसरे को बधाइयां दीं. डॉन बॉस्को उच्च विद्यालय, बैसाखी की छात्रा समृद्धि कनक सिन्हा ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर विद्यालय की परंपरा को कायम रखने का काम किया है. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, माधव नगर की छात्रा आर्या मिमांशा ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय सहित परिवार का नाम रोशन किया है. मोती स्कूल में शिक्षक नवीन कुमार राय व आशा राय की पुत्री की तमन्ना इंजीनियर बनने की है. वर्तमान में यह कोटा में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है. वहीं, इसी विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी ने भी 10 सीजीपीए प्र्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. महादेवा निवासी अरविंद कुमार चौबे की पुत्री की इच्छा बैंक में नौकरी करने की है. वहीं, विज्ञानानंद के छात्र गोपाल कृष्ण ने भी 10 सीजीपीए प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है. महादेवा निवासी मिथलेश कुमार व अंजु सिन्हा के पुत्र गोपाल वर्तमान समय में पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. इसका चयन सुपर थर्टी में हुआ है. पेशे से शिक्षक मामा अभय कुमार ने बताया कि गोपाल शुरू से ही मेधावी रहा है.
कोई इंजीनियर तो कोई बनना चाह रहा बैंक अधिकारी
सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट घोषित10 सीजीपीए प्राप्त कर छात्रों ने लहराया परचमफोटो: 16 समृद्धि कनक सिन्हा 17 आर्या मिमांशा 18 खुशबू 19 गोपाल कृष्ण सीवान. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 वीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. परिणाम घोषित होने के साथ ही 10 सीजीपीए प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement