11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महफिले मिलाद का आयोजन

हसनपुरा. प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द गांव में शुक्र वार को महफिले मिलाद का प्रोग्राम हुआ. इस दौरान उपस्थित उल्लेमाओं ने बताया कि यह प्रोग्राम हजरत इमाम हुसैन अलैह की वेलादत के मौके पर काफी हषार्ेल्लास पूर्वक हुआ. उन्होंने कहा कि इस साल भी अरबी महीने की तीन शबान को उनके मुबारक […]

हसनपुरा. प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द गांव में शुक्र वार को महफिले मिलाद का प्रोग्राम हुआ. इस दौरान उपस्थित उल्लेमाओं ने बताया कि यह प्रोग्राम हजरत इमाम हुसैन अलैह की वेलादत के मौके पर काफी हषार्ेल्लास पूर्वक हुआ. उन्होंने कहा कि इस साल भी अरबी महीने की तीन शबान को उनके मुबारक जन्मदिन पर महफिले पाक का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौलाना शमशाद अली, मौलाना नौशाद अली, शौकत अली, जमाल अहमद, शेख भोला, जिशान हैदर, फिरोज हैदर आदि मौजूद थे. हर दिन लगता है जाम, लोग परेशानसड़क अतिक्र मण को लेकर निर्माण कार्य बाधितहसनपुरा . प्रखंड के अरंडा-हसनपुरा में हर दिन जाम लगने से लोग काफी परेशान हैं. बताया जाता है कि उसरी पुल से लेकर मुख्य बाजार हसनपुरा तक स्थानीय दुकानदारों द्वारा सरकारी सड़क को अतिक्र मण कर लेने से सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है जिससे उक्त सड़क पर आमने-सामने से दो वाहनों का साइड नहीं मिल पाता है, जिससे यात्री घंटों जाम में फंसे रहते हैं, चौड़ी जगह देखकर वाहनों का साइड दिया जाता है. ग्रामीणों की इस समस्या को निजात दिलाने के लिये स्थानीय दरौंदा विधायक ने इस जर्जर सडक का टेंडर कराया, सड़क निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया गया, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उक्त सड़क को अतिक्र मण कर लिये जाने के कारण ठेकेदार द्वारा सड़क में मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. जबकि अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा अतिक्र मणकारियों पर कई बार नोटिस भी तामिला किया गया, लेकिन बेअसर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें