24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमपी जवानों का कैंप बना है बर्न वार्ड

अस्पताल की सुरक्षा के लिए जवानों को किया गया है तैनात सीवान : सदर अस्पताल में सोमवार को हुई तोड़-फोड़ व आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों के साथ -साथ अतिरिक्त बीएमपी जवानों को तैनात किया गया है. इन […]

अस्पताल की सुरक्षा के लिए जवानों को किया गया है तैनात
सीवान : सदर अस्पताल में सोमवार को हुई तोड़-फोड़ व आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों के साथ -साथ अतिरिक्त बीएमपी जवानों को तैनात किया गया है.
इन पुलिसकर्मियों को ठहरने के लिए बर्न वार्ड में स्थान दिया गया है. बर्न वार्ड में ठहरने से वार्ड में भरती होनेवाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इधर, दो दिनों से अस्पताल के चिकित्सक हड़ताल पर हैं और उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का बहिष्कार किया है.
जिसके चलते मरीजों की संख्या बर्न वार्ड में नहीं है. यदि हड़ताल समाप्त होने पर चिकित्सकीय व्यवस्था प्रारंभ होगी, तो इन मरीजों को अस्पताल प्रशासन कहां भरती कर इलाज करेगा, इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. जवान भी बर्न वार्ड में रहने से कतरा रहे हैं, लेकिन उनकी ठहरने की व्यवस्था नहीं होने से वे जैसे -तैसे इस वार्ड में रह रहे हैं. मालूम हो कि सोमवार को हुई घटना से अस्पताल को लाखों की क्षति हुई थी. इसी को लेकर इन जवानों की तैनाती की गयी है.
बर्न वार्ड को कैंप स्थल बनाने के पूर्व अस्पताल प्रशासन ने कहीं न कहीं बर्न वार्ड वैकल्पिक रूप में बनाना चाहिए था. क्योंकि वैसे मरीजों को साफ -सुथरा व वातानुकूलित कमरे में पर रखा जाता है. इस संबंध में उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम ने बताया कि बर्न वार्ड के मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. जिसके लिए जगह चिह्न्ति किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें