11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को संघ निकालेगा मशाल जूलूस

सीवान: मैट्रिक कॉपियों का बहिष्कार कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 30 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही जनता के प्रतिनिधियों से वेतनमान लागू करने की मांग पर राय भी लेंगे. इस आशय क ी जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक ने बताया कि शिक्षकों की चट्टानी एकता को देखते […]

सीवान: मैट्रिक कॉपियों का बहिष्कार कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 30 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही जनता के प्रतिनिधियों से वेतनमान लागू करने की मांग पर राय भी लेंगे. इस आशय क ी जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक ने बताया कि शिक्षकों की चट्टानी एकता को देखते हुए सरकार घबरा गयी हैं. साथ ही उन्होने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन बहिष्कार की अवधि को बढ़ा कर 30 अप्रैल तक कर दिया गया हैं. इस दौरान गुरुवार को भी केंद्र डीएवी उच्च विद्यालय व जेड ए इसलामिया उच्च विद्यालय पर संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने बहिष्कार जारी रखा. इस मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र मौर्य, प्रेम कुमार सोनी, गणेश कुमार सिंह, विकास कुमार, त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी, मुकेश वर्मा, शकुंतला, हीरा कुमारी, माध्वी प्रिय दर्शिनी, आनंद राय व कृष्ण कुमार ओझा सहित कई शिक्षक मौजूद थे.कार्यपालक सहायक संघ गठितसीवान: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ इकाई सीवान का गठन गुरूवार को किया गया. जिसमें अकीबुल हक को अध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह को उपाध्यक्ष व अनुराग कुमार को सचिव चुना गया. जबकि संयुक्त सचिव राकेश कुमार को व प्रवक्ता के रूप में विभेश कुमार को चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें