बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के माधोपुर पवरिया टोले में रविवार की सुबह टेंपो की चपेट में आने से एक अधेड़ घायल हो गये. गोपालगंज-बड़हरिया मार्ग स्थित पवरिया टोले के वकील मियां अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी गोपालगंज से बड़हरिया आ रहा टेंपो वकील मियां को धक्का मार दिया. इससे वकील मियां का दायां पैर टूट गया. घायल के परिजनों ने उन्हें स्थानीय पीएचसी में भरती कराया.मारुति नंदन यज्ञ 21 से बड़हरिया(सीवान). स्थानीय दीनदयाल नगर में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा के तत्वावधान में 21 से 27 अप्रैल तक चलने वाले मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर महायज्ञ समिति के सदस्यों की बैठक पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कलशयात्रा दीनदयाल नगर से थाना चौक होते हुए राम-जानकी मठ के प्रांगण में पहुंचेगी. वहां से यह कलशयात्रा यमुनागढ़ पहुंचेगी, जहां जलभराव किया जायेगा. इस कलशयात्रा में हाथी, घोड़े, उंट व अन्य वाहन शामिल होंगे. इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रामायण मिश्र ने बताया कि इसकी जानकारी प्रशासन को दी जा चुकी है.
BREAKING NEWS
टेंपो की चपेट में आने से अधेड़ घायल
बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के माधोपुर पवरिया टोले में रविवार की सुबह टेंपो की चपेट में आने से एक अधेड़ घायल हो गये. गोपालगंज-बड़हरिया मार्ग स्थित पवरिया टोले के वकील मियां अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी गोपालगंज से बड़हरिया आ रहा टेंपो वकील मियां को धक्का मार दिया. इससे वकील मियां का दायां पैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement