Advertisement
अपराधियों पर नकेल कसेगी एसओटी
अपराधियों की सूची तैयार कर विभिन्न थानों के समन्वय से होगी कार्रवाई ताबड़तोड़ हत्या व लूट की वारदात के बाद पुलिस ने तैयार की कार्ययोजना पहले चरण में सदर अनुमंडल के 22 थाना क्षेत्रों में एसओटी का होगा गठन सीवान :दिनदहाड़े हत्या व लूट समेत अन्य संगीन घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाने की […]
अपराधियों की सूची तैयार कर विभिन्न थानों के समन्वय से होगी कार्रवाई
ताबड़तोड़ हत्या व लूट की वारदात के बाद पुलिस ने तैयार की कार्ययोजना
पहले चरण में सदर अनुमंडल के 22 थाना क्षेत्रों में एसओटी का होगा गठन
सीवान :दिनदहाड़े हत्या व लूट समेत अन्य संगीन घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाने की घटनाओं से परेशान पुलिस ने अब नयी कार्ययोजना तैयार की है. जिसके तहत स्पेशल ऑपरेशन टीम का गठन कर एक दूसरे थानों के बीच समन्वय रखने तथा अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
हालात यह है कि निकटवर्ती थानों में आपसी समन्वय और सहयोग में कमी पुलिस की प्रभावी कार्रवाई में बाधा बनी रहती है, जिसका लाभ अपराधी आसानी से उठाते हैं. इसको देखते हुए एएसपी अशोक कुमार सिंह ने निकटवर्ती थानों को मिला कर एसओटी बनाने का फैसला लिया है. किसी अपराध आपराधिक गति विधि या अपराधी के भूमिगत होने की स्थिति में यह संयुक्त ऑपरेशन टीम कार्रवाई करेगी. जिसकी मॉनीटरिंग एएसपी स्वयं करेंगे. साथ ही विशेष स्थिति में टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर करेंगे.
क्या कहते हैं एएसपी
आपराधिक गतिविधियों पर दौड़ लगाने और कार्रवाई के लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र में एसओटी बनाने का फैसला लिया गया है. एसओटी का अपराधियों में खौफ होगा और मामले में त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी.
अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सीवान
वांछित अपराधियों व वारंटियों की सूची करेंगे तैयार
एसओटी में शामिल थाने अपने-अपने क्षेत्र के वांछित अपराधियों व वारंटियों सूची तैयार करेंगे, ताकि इस दिशा में कार्रवाई की जा सके. साथ ही अपने क्षेत्र की गतिविधियों से परिचित करायेंगे. इससे कार्रवाई में सुविधा मिलेगी और अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
एसओटी में शामिल थानों की टीम अलग
अलग समय पर संयुक्त गश्ती एवं सर्च ऑपरेशन भी चलायेगी. सामान्यत: एसओटी का गठन सीमावर्ती चार थानों को मिला कर किया जायेगा. दियरा सीमावर्ती व अपराध क्षेत्रों में इसकी संख्या अधिक हो सकती है.
फिलहाल सदर अनुमंडल क्षेत्र के 22 थानों में इसका गठन किया जाना है. प्रत्येक थाना स्तर पर थानाध्यक्ष के हाथों में इस टीम की कमान होगी. वे थानों में एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल विंग का गठन करेंगे जो किसी भी विशेष परिस्थिति में कार्रवाई के लिए 24 घंटे तैनात रहेंगे. प्रतिदिन संबंधित थानों के थानाध्यक्ष संयुक्त गश्त करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement