एक अप्रैल से शुरू हो जाती है हाइस्कूलों में नामांकन प्रक्रियासीवान: वर्ग नवम में टीसी की कमी के कारण नामांकन में बाधा आ रही हैं. एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के साथ ही उच्च विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. ऐसे मेंे मध्य विद्यालयों में टीसी की कमी के कारण आठवीं के छात्र -छात्राओं को वर्ग नवम में नामांकन नहीं हो पा रहा है. प्रतिदिन छात्र विद्यालय का चक्क र लगाने को मजबूर हैं. वही मध्य विद्यालय प्रशासन द्वारा विभाग से टीसी नहीं मिलने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया जा रहा है. इधर, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के पास पहले से 35 हजार टीसी की प्रति विभाग के पास मौजूद हैं. डीपीओ एसएसए राज कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिला को 75 हजार टीसी की जरूरत है. 40 हजार टीसी का डिमांड प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से किया गया हैं. श्री कुमार ने बताया कि 10 मार्च तक टीसी मिलने का आश्वासन निदेशालय स्तर से प्राप्त हुआ हैं. श्री कुमार ने बताया कि उपलब्ध 35 हजार टीसी के प्रति को विद्यालयों में भेजने का कार्य जारी हैं. लिहाजा विभाग के लेटलतीफी कार्य करने के रवैये से छात्र -छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टीसी की कमी से नामांकन में आ रही बाधा, छात्र परेशान
एक अप्रैल से शुरू हो जाती है हाइस्कूलों में नामांकन प्रक्रियासीवान: वर्ग नवम में टीसी की कमी के कारण नामांकन में बाधा आ रही हैं. एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के साथ ही उच्च विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. ऐसे मेंे मध्य विद्यालयों में टीसी की कमी के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement