बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित शेखपुरा पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो कि मांझा थाना क्षेत्र के डोमाहाता के कमालुदीन साई के पुत्र सद्दाम हुसैन की मौत पिकअप वैन की चपेट में आने से हो गयी थी. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 95/15 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें पिकअप के ड्राइवर गणेश कुमार को आरोपित किया है. ड्राइवर गणेश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटिया गांव के पुण्यदेव कुमार का पुत्र बताया जाता है. पुलिस ने ड्राइवर गणेश कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. दूसरे पक्ष ने भी कराया मामला दर्जबड़हरिया . थाना क्षेत्र के मुरगिया टोली में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज कराया है.विदित हो कि मुरगिया टोला के बाबू खान की पत्नी जुगनू खातून ने थाना कांड संख्या 94/15 के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसमें स्व अकबर खान के पुत्रों इमरान खान व कामरान खान पर इज्जत लूटने का आरोप लगाया है. रविवार को हुई मारपीट में अकबर खान का पुत्र कमरान खान बुरी तरह जख्मी हो गया था. घायल का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
सड़क हादसे के आरोपित को भेजा गया जेल
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित शेखपुरा पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो कि मांझा थाना क्षेत्र के डोमाहाता के कमालुदीन साई के पुत्र सद्दाम हुसैन की मौत पिकअप वैन की चपेट में आने से हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement