Advertisement
117 विद्यालयों को नसीब नहीं हो सका अपना भवन
सीवान : जिले के 19 प्रखंडों में संचालित 117 ऐसे विद्यालय हैं, जिनको अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. इनमें सबसे ज्यादा नया प्राथमिक विद्यालय हैं. इनकी स्थापना के समय से ही इनके लिए भूमि की तलाश जारी है. थक-हार कर विभाग ने इन सभी विद्यालयों को पास के मध्य विद्यालयों में […]
सीवान : जिले के 19 प्रखंडों में संचालित 117 ऐसे विद्यालय हैं, जिनको अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. इनमें सबसे ज्यादा नया प्राथमिक विद्यालय हैं. इनकी स्थापना के समय से ही इनके लिए भूमि की तलाश जारी है. थक-हार कर विभाग ने इन सभी विद्यालयों को पास के मध्य विद्यालयों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था.
डीएम ने किया अनुमोदन: छपरा के गंडामन में घटी घटना के बाद शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों को चिह्न्ति करने का निर्णय लिया था, जिसके पास अपना भवन व भूमि नहीं है.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था. इसके बाद विभाग ने 183 विद्यालयों की सूची तैयार की, जिनके पास अपना भवन व भूमि नहीं थे. सूची को बीइओ की देख-रेख में तैयार किया गया. तैयार सूची को तब के जिला पदाधिकारी दिवेस सेहरा के पास अनुमोदन के लिये भेजा गया. सूची अध्ययन के बाद अनुमोदन से पूर्व डीएम ने पुनर्विचार के लिए विभाग को वापस कर दिया, कारण यह देकर कि इसमें कई ऐसे विद्यालय हैं, जो ज्यादा दूरी पर हैं. इससे बच्चों को विद्यालय जाने में अधिकतम दूरी तय करनी पड़ेगी.
इसी बीच श्री सेहरा का तबादला हो गया. इधर भूमि तलाश का काम जारी रहा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 विद्यालयों को भूमि नसीब होने के कारण अपना भवन नसीब हो गया. वहीं 50 विद्यालय किसी-न-किसी सरकारी भवन में शरण लिये हुए हैं. जबकि 10 विद्यालय के भवन का निर्माण जारी है. इधर सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अंतिम तौर पर 117 भूमि व भवन हीन प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को पास स्थित विद्यालयों में शिफ्ट करने के लिए सूची का अनुमोदन कर दिया है. सर्वशिक्षा अभियान से मिली जानकारी के अनुसार मार्च के अंत तक शिफ्ट का काम पूरा कर लेना था.
सबसे ज्यादा विद्यालय सदर प्रखंड में: जिन विद्यालयों को शिफ्ट करना है, उसमें सबसे ज्यादा विद्यालय सदर प्रखंड में हैं. यहां कुल 14 विद्यालयों को शिफ्ट करना हैं, जबकि बड़हरिया में 12, महाराजगंज अनुमंडल में 10, बसंतपुर प्रखंड में छह, सिसवन में पांच, जीरादेई में नौ, हसनपुरा में तीन, हुसैनगंज में आठ, भगवानपुर में चार, पचरुखी में नौ, रघुनाथपुर में नौ, दरौंदा में सात, गोरेयाकोठी में नौ, गुठनी में चार, लकड़ी नबीगंज में तीन, आंदर में दो व नौतन में तीन विद्यालय शामिल हैं.
विद्यालय होंगे स्वतंत्र: डीपीओ राज कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति शिफ्ट होनेवाले विद्यालयों का अपना स्वतंत्र अस्तित्व होगा. स्थानांतरित होने होनेवाले विद्यालय में उनका विलय नहीं होगा और न ही विभाग उनकी स्वीकृति वापस ही लेगा. जैसे ही विद्यालय को भूमि मिल जायेगी, भवन निर्माण के बाद वे अपने पूर्व अस्तित्व में लौट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement