महाराजगंज : जनतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं है़ मेरे निर्वाचन पर उंगली उठाने वाले अनर्गल बयान देकर जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं. ये बातें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रखंड के टेघड़ा गांव स्थित नवस्थापित निजी स्कूल में कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं.
एक प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि छपरा जिले के भगवान बाजार थाना कांड संख्या 18/86 के मारपीट के मामले में राजनैतिक दुश्मनी से किसी ने मेरा नाम जोड़वा दिया था़ केस समाप्त हो चुका है़ झूठी राजनीति करनेवाले महाराजगंज में मध्यावधि चुनाव होने का प्रचार कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी हत्या के बाद ही मध्यावधि चुनाव संभव है़ इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार, राजेश कुमार, कामेश्वर सिंह मुन्ना, शुभ नारायण गुप्ता, अजय कुमार, दिलीप कुमार सिंह, रत्नेश्वर सिंह, मेघनाथ प्रसाद, डॉ विनय कुमार, अमर जीत सिंह, जनक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थ़े