Advertisement
बलिया ने महमूदपुर को नौ रनों से हराया
जीरादेई : डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलिया व महमूदपुर के बीच अकोल्ही पंचायत स्थित विजयीपुर के खेल मैदान में खेला गया. मैच का शुभारंभ राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमुख चंद्रिका यादव व राजद महिला सेल की अध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद लीलावती गिरि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से […]
जीरादेई : डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलिया व महमूदपुर के बीच अकोल्ही पंचायत स्थित विजयीपुर के खेल मैदान में खेला गया. मैच का शुभारंभ राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमुख चंद्रिका यादव व राजद महिला सेल की अध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद लीलावती गिरि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
टॉस जीत कर बलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 152 रन बनाये.लक्ष्य का पीछा करने उतरी महमूदपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी. इस प्रकार बलिया की टीम नौ रनों से विजयी रही.
बलिया के खिलाड़ी रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार महमूदपुर के रेयाज अहमद को दिया गया. राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यादव ने विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया. वही मैन ऑफ द मैच को साइकिल व मैन ऑफ द सीरीज को वाशिंग मशीन प्रदान की गयी.
टीम के प्रत्येक सदस्य को दीवार घड़ी प्रदान की गयी. मौके पर मैरवा थानाप्रभारी अखिलेश मिश्र, जीरादेई प्रखंड के राजद अध्यक्ष सह मुखिया व टूर्नामेंट के संरक्षक हरेंद्र सिंह, नंद जी राम, धर्म नाथ यादव, शिवजी यादव, नागेंद्र सिंह, शाली ग्राम यादव, किशोर गिरि समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement