23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद

सीवान : जिले में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया.रघुनाथपुर सवांददाता के अनुसार प्रखंड के तीन पैक्स में कुल 51 फीसदी मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कुशहरा, पंजवार व संठी पैक्स के 10 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार की देखरेख में तीन पैक्स […]

सीवान : जिले में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गया.रघुनाथपुर सवांददाता के अनुसार प्रखंड के तीन पैक्स में कुल 51 फीसदी मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कुशहरा, पंजवार व संठी पैक्स के 10 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार की देखरेख में तीन पैक्स के आठ बूथों पर चुनाव हुआ़.

प्रखंड परिसर स्थित दूध शीतल केंद्र में वज्र गृह बनाया गया है. मतगणना शनिवार को होगी. वहीं दरौली में छह पैक्स में भी मतदान संपन्न हुआ़. बीडीओ रवि कुमार के देख-रेख में अमरपुर, सरहरवा, डरैली मठिया, चकरी, बलहु व सरना में कुल 35 फीसदी मतदान हुआ़. मतगणना के लिए श्यामलाल उच्च विद्यालय दरौली में वज्र गृह बनाया गया है, जहां प्रखंड के 24 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा़ मतगणना के लिए चार टेबुल बनाये गये हैं

डरैली मठिया में 3104 में से 820, अमरपुर में 3804 में से 1210, चकरी में 2263 में से 818, बलहु में 2234 में से 693, सरहरवा में 4493 में से 1130 व सरना में 3417 में से 1210 मत पडे़. असांव संवाददाता के अनुसार आंदर प्रखंड में शांतिपूर्ण 48 फीसदी मतदान हुआ़ सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार की देखरेख में सकरा पैक्स में मतदान हुआ़ दरौंदा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पैक्स चुनाव में कुल 49 प्रतिशत मत पड़े़ बीएसएस सरोज कुमार ने बताया कि 1184 मतदाता में से 581 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ शनिवार को बीआरसी दरौंदा में मतगणना की जायेगी़ हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड के चार पैक्स में चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण हो गया. मतदान सुबह 10 बजे से स्थानीय थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा, बीडीओ मो. आसिफ अंसारी व बीसीओ जगदीश राम की देख-रेख में शुरू हुआ.

सिसवन संवाददाता के अनुसार प्रखंड के बघौना व भागर पैक्स में चुनाव शांतिपूर्ण हो गया. बघौना में 519 मतदाताओं ने मत दिया. बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि बघौना में 35 प्रतिशत मतदान हुआ. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के दीनदयालपुर, भोपतपुर, लकड़ी दरगाह व हरिहरपुर लालगढ़ में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक हो गया. 55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड में पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो गया. चुनाव को लेकर सभी बूथों पर पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी.

प्रखंड के दो पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण हो गया. प्रखंड के लगभग सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतगणना आज की जायेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है. गुठनी संवाददाता के अनुसार पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विसवार पंचायत में अध्यक्ष एवं आठ सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये. वहीं दूसरी तरफ सोनहुला में अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रखंड के सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

महाराजगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्स के लिए शुक्रवार को वोट डाले गये.प्रखंड के पोखरा, रिसौरा व कसदेवरा में पैक्स का चुनाव शांति पूर्ण हुआ. कुल 52 प्रतिशत वोटरों द्वारा मतदान किया गया. बसंतपुर प्रतिनिधि के अनुसार कन्हौली, राजापुर, सरेया पैक्स में भी कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव हुआ, जहां 43 प्रतिशत मत डाले गये. निर्वाची पदाधिकारी योगंेद्र पासवान, सीओ रवींद्र प्रसाद, जामो थानाध्यक्ष अकबर अली, बसंतपुर थाने के एस आइ अशोक कुमार, अमरेंद्र सिंह, बीसीओ नीतीन रोशन, केदार राय, प्रभुनाथ मिश्र चुनाव शांतिपूर्ण कराने में तत्पर रहे. मुख्यालय के प्लस टू स्कूल में वज्रगृह बनाया गया है. मतगणना 21 मार्च को आठ सुबह से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें