28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन में धांधली

सीवान. बुधवार को राष्ट्रीय छात्र युवा संघर्ष मंच के छात्र नेता शैख नौशाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सिसवन प्रखंड के वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर के कार्यकाल में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और शिक्षा का स्तर गिर गया है. उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल […]

सीवान. बुधवार को राष्ट्रीय छात्र युवा संघर्ष मंच के छात्र नेता शैख नौशाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सिसवन प्रखंड के वर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर के कार्यकाल में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और शिक्षा का स्तर गिर गया है. उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में शिक्षक नियोजन में धांधली की गयी है. रिक्शा मालिक संघ मनायेगा सालाना उर्स सीवान. 17 अप्रैल को पीर बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जायेगा. इसमें रिक्शाचालक-मालिक संघ की तरफ से भी चादर पोशी की जायेगी.इसको लेकर बुधवार को संघ कार्यालय पर एक बैठक हुई, जिसमें इस संबंध में रणनीति बनायी गयी. बैठक में रिक्शा, टेंपो , ठेला चालकों से इसकी सफलता के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की गयी. बैठक में अध्यक्ष मणिभूषण सिंह, महामंत्री शिवकुमार शर्मा, इसराइल , मीर फंेकू, मो. साबिर, सुरेश चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. सत्संग के बिना मानव जीवन अधूरा सीवान. सत्संग के बिना मानव जीवन अधूरा है तथा विश्व शांति के लिए यह आवश्यक है कि विश्व में मानवता का प्रसार हो. उक्त बातें स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज ने प्रवचन में कहीं. वे सदर प्रखंड के टड़वा स्थित दो दिवसीय प्रमंडलीय सत्संग के अधिवेशन में बोल रहे थे. श्री स्वामी ब्रह्मानंद जी परमहंस मुक्ति योग आश्रम में इसका शुभारंभ स्वामी सदानंद महाराज की स्तुति से हुआ. यहां दूर दूर से आये श्रद्धालु दो दिनों तक रहेंगे. मौके पर प्रमोद जी महाराज सहित अन्य संतों ने भी प्रवचन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें