फोटो : 28- पूसा के लिए रवाना होते किसान सीवान.शनिवार को किसानों का एक दल समस्तीपुर के लिए जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण से रवाना हुआ. यह दल 14 से 16 मार्च तक राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे किसान मेले में कृषि की नवीनतम जानकारी लेंगे. रवाना होने के दौरान आत्मा के परियोजना निदेशक शंकर झा व उपपरियोजना निदेशक केके चौधरी ने बताया कि किसान उन्नत एवं लाभकारी कृषि की नवीनतम जानकारी, फसल उत्पादन, पशु पालन, मत्स्यपालन, फूल एवं सब्जी की संरक्षित खेती, मशरूम उत्पादन, बीज उत्पादन, जल प्रबंधन आदि के साथ – साथ औषधीय पौधों की खेती की तकनीकी जानकारी लेंगे. साथ ही वहां उद्यान प्रदर्शनी एवं मशरूम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें उत्कृष्ट स्थान पर आने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा. इन्हें वैज्ञानिकों द्वारा कृषि यांत्रिकी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा कृषि गोष्ठी होगी. इनके मनोरंजन के लिए रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. अधिकारी द्वय ने किसानों के दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
पूसा में नवीन तकनीक की जानकारी लेंगे किसान
फोटो : 28- पूसा के लिए रवाना होते किसान सीवान.शनिवार को किसानों का एक दल समस्तीपुर के लिए जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण से रवाना हुआ. यह दल 14 से 16 मार्च तक राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे किसान मेले में कृषि की नवीनतम जानकारी लेंगे. रवाना होने के दौरान आत्मा के परियोजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement