28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की जांच में पायी गयी कई अनियमितताएं

विद्यालय में काफी कम पायी गयी छात्रों की उपस्थितिबड़हरिया. प्रखंड के रामपुर पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय, महम्मदपुर की जांच बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा व उप प्रमुख फहीम आलम ने संयुक्त रूप से की. श्री सिन्हा व श्री आलम जब करीब 11 बजे विद्यालय पहुंचे तो छात्रों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. बीडीओ श्री […]

विद्यालय में काफी कम पायी गयी छात्रों की उपस्थितिबड़हरिया. प्रखंड के रामपुर पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय, महम्मदपुर की जांच बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा व उप प्रमुख फहीम आलम ने संयुक्त रूप से की. श्री सिन्हा व श्री आलम जब करीब 11 बजे विद्यालय पहुंचे तो छात्रों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि विद्यालय भवन एक तरफ से बन रहा है तो दूसरी तरफ से गिरने लगा है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. नतीजतन विद्यालय का भवन बनने के साथ ही जर्जर होने लगा है. वहीं मध्याह्न भोजन योजना के तहत बने भोजन में भी गुणवत्ता का अभाव पाया गया. दाल व सब्जी घटिया पायी गई. विद्यालय में उपस्करों का घरों अभाव पाया गया. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि छात्रवृत्ति राशि का पूर्णत: वितरण नहीं हो पाया है. इस प्रकार नया प्राथमिक विद्यालय महम्मदपुर काफी अनियमितता पायी गयी. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि एक बार विद्यालय की जांच की जायेगी व कागजात जांच होगी. उसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं उप प्रमुख फहीम आलम ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर घटियापन की हद पार कर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भोजन के स्तर में सुधार नहीं किया गया, तो छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. प्रधानाध्यापक से वार्ता का प्रयास विफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें