सिसवन. प्रखंड के भागर व बघौना पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव 20 मार्च को होगा. बीडीओ अभिषेक चंद्रन ने बताया कि दो से पांच मार्च के बीच नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा. नौ व 10 मार्च को नामांकन, 11 मार्च को स्कूटनी, 12 मार्च को नाम वापसी होगा. बीस मार्च को वोट पड़ेगा. साथ 21 मार्च को मतगणना किया जायेगा. भाकपा माले ने की बैठक सीवान. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की बैठक शहर स्थित खुरमा बाद पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ताना शाही रवैया अपना कर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पारित कराना चाहती है. यह अध्यादेश किसान विरोधी है. पार्टी इसके लिए जनांदोलन करेगी. इस मौके पर नैमुदिन अंसारी, सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, सोहिला गुप्ता, युगूल किशोर सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाजपा नेता ने पुलिस की कार्यशैली की निंदा कीसीवान. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश सह संयोजक अनिल तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीवान पुलिस कार्यशैली की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हमे विगत दो माह से अपहरण करने व जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके बावजूद भी पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि सीवान की पुलिस अक्षम व निष्क्रिय हो गयी है. इसकी शिकायत वे बिहार के डीजीपी से करने की बात कही.
पैक्स चुनाव 20 मार्च को
सिसवन. प्रखंड के भागर व बघौना पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव 20 मार्च को होगा. बीडीओ अभिषेक चंद्रन ने बताया कि दो से पांच मार्च के बीच नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा. नौ व 10 मार्च को नामांकन, 11 मार्च को स्कूटनी, 12 मार्च को नाम वापसी होगा. बीस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement