तरवारा . मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र – छात्राओं की टीम सोमवार को राजगीर के लिए रवाना हुई. टीम में डेढ़ सौ छात्र – छात्राएं शामिल हैं. टीम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक पंचानंद मिश्र कर रहे हंै. इसके अलावा टीम में विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष मीना देवी, निर्मला देवी तथा शिक्षक विक्रमा प्रसाद शामिल हैं. मीरअलीपुर ने जमालहाता को 3 – 2 से हरायाबड़हरिया . प्रखंड के माधोपुर बाजार में मिरजा शौकत अली वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को गोपालगंज के मीरअलीपुर व सीवान के जमालहाता टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मीरअलीपुर ने जमाल हाता को 3 – 2 से परास्त कर दिया. मीरअलीपुर के इमरान उर्फ मिठ्ठु मैन ऑफ द मैच रहे. खिलाडि़यों को प्राचार्य रामअवतार यादव व पूर्व उपप्रमुख जीवनारायण यादव ने पुरस्कृत किया. इस दौरान मिरजा अली अख्तर, मिरजा कलीम, खुशी अहमद, लालबाबू साह मौजूद थे. चार वारंटी पकड़े गये बड़हरिया . एसपी विकास वर्मन के निर्देश पर चलाये जा रहे समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया, जिसमें हबीबपुर गांव के शबीर आलम, लकड़ी दरगाह के धर्मनाथ महातो, दूधईबारी के शंभु चौधरी व सुहावन हाता के मोती लाल साह शामिल है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि यह अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे.
छात्रों का टीम राजगीर रवाना
तरवारा . मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र – छात्राओं की टीम सोमवार को राजगीर के लिए रवाना हुई. टीम में डेढ़ सौ छात्र – छात्राएं शामिल हैं. टीम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक पंचानंद मिश्र कर रहे हंै. इसके अलावा टीम में विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष मीना देवी, निर्मला देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement