सीवान : सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जहां एक ओर सरकारी स्तर पर प्रयास जारी है, वहीं दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सीवान द्वारा भी मनरेगा से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए आगामी 31 अगस्त को पूरे जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.
प्राधिकार के सचिव सह प्रथम अवर न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि एक अभियान के तहत 31 अगस्त को मनरेगा से जुड़ी सभी शिकायतों का निबटरा विशेष लोक अदालत में किया जायेगा.
श्री तिवारी ने बताया कि जिले के नागरिकों के पास अगर मनरेगा से संबंधित कोई शिकायत है, तो वे पूरे तथ्यों के साथ 16 से 25 अगस्त तक अपनी लिखित शिकायत स्थायी लोक अदालत सीवान में कर सकते हैं. नागरिकों के द्वारा की गयी शिकायतों का प्रखंड मुख्यालयों में लगनेवाली विशेष लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों व लोक अदालत के सदस्यों द्वारा निबटरा किया जायेगा.