एजेंसी मालिक ने लगाया लूटपाट का आरोप12 पर प्राथमिकी दर्जफोटो- 17, 18 तोड़ फोड़ के बाद टूटे पड़े शीशे व बिखरा सामान.मैरवा . स्थानीय आंबेडकर गैस एजेंसी पर बुधवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश तांडव के रूप में देखने को मिला. उपभोक्ताओं द्वारा एजेंसी के कार्यालय पर तोड़- फोड़ कर शीशा, कंप्यूटर व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया गया़ इस दौरान सामान्य उपभोक्ताओं व उपद्रवी उपभोक्तओं के बीच भी मारपीट की नौबत आ गयी, मगर मौके पर पहुंची पुलिस के कारण मामले पर शीघ्र ही काबू में पा लिया गया. उपद्रवी पुलिस को देख भाग निकले. इस मामले में दोनों तरफ से एक-दूसरे पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन थाने को मिला है, जिसमें गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने उपद्रवियों पर मारपीट करने तथा काउंटर से एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिये जाने के साथ ही कर्मचारियों को घायल करने का आरोप लगाया गया है. वहीं उपभोक्ताओं में लालगंज के निजामुद्दीन की तरफ से गैस एजेंसी के कर्मचारियों पर अपने पुत्र को मारने का आरोप लगाया है़ घटना दोपहर को उस समय हुई जब सैकड़ों लोग परची कटवाने के लिए लाइन में लगे थे़ तभी कुछ लोग कई दिनों से लौट जाने की शिकायत करते हुए कर्मचारियों से उलझ गये और मामला धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया. इसी क्रम में कई उपभोक्ताओं ने अपना आक्रोश एजेंसी में तोड-़फोड़ कर जताया़ इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी़
गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं का तंाडव, तोड़फोड़
एजेंसी मालिक ने लगाया लूटपाट का आरोप12 पर प्राथमिकी दर्जफोटो- 17, 18 तोड़ फोड़ के बाद टूटे पड़े शीशे व बिखरा सामान.मैरवा . स्थानीय आंबेडकर गैस एजेंसी पर बुधवार को उपभोक्ताओं का आक्रोश तांडव के रूप में देखने को मिला. उपभोक्ताओं द्वारा एजेंसी के कार्यालय पर तोड़- फोड़ कर शीशा, कंप्यूटर व अन्य सामग्री को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement