जामो . रविवार को जामो में हुए चिकित्सक के घर डकैती मामले में शुक्रवार को पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. पुलिस डकैतों का सुराग पाने के लिए खोजबीन में लगी है.अब तक इस मामले में कोई ठोस परिणाम नहीं मिल पाने से आम जन में नाराजगी है.
जामो थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से वैसे ही आम जन में असुरक्षा की भावना है. वहीं व्यवसायियों को भी चिंता सता रही है. सनद रहे कि जामो के प्रसिद्ध व सबसे पुराने चिकित्सक डॉ. हलिवंत सिंह के घर पिछले रविवार को डकैतों ने घर के सदस्यों को बंधक बना कर लाखों की संपत्ति लूट ली थी. जामो के व्यवसायी व भाजपा जिला मंत्री मनोज गुप्ता बताते हंै कि इस घटना से जहां चिकित्सक को बड़ी क्षति हुई, वहीं जामो के व्यवसायी दहशत में जीने को विवश हैं.
हरिहरपुर काला पंचायत के पूर्व मुखिया व मंडल भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डुमरी के व्यवसायी सोनू कुमार आदि का कहना है कि जामो थाने के आस-पास की स्थिति यह है कि तब ग्रामीण इलाकों की स्थित क्या होगी. इस संबंध में जामो थानाध्यक्ष मो. अकबर का कहना है कि घटना के बाद पुलिस गतिविधियां बढ़ा दी गयी हैं. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द ही सार्थक व ठोस परिणाम मिल जायेंगे.