मैरवा(सीवान): मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए गुरुवार को संघर्ष समिति के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन के लिए प्रशासन को चुनौती दी है़ सदस्यों का कहना है कि मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए वे हद से गुजर जायेंगे़ अनुमंडल बनना मैरवा का हक है़ जिसे कोई रोक नहीं सकता़ मशाल जुलूस नगर धर्मशाला से निकल कर स्टेशन चौक होते हुए पुरानी बाजार, थानारोड, मझौली रोड होकर मार्च किया़ जुलूस मंे शामिल लोगो में प्रभु जी शशि बरनवाल, धीरेंद्र पांडेय,उमेश सिंह, संदीप तुरहा, ओमप्रकाश जी, अवधकिशोर जी सहित दर्जनों लोग थे़हत्या के आरोपित को भेजा जेलमैरवा(सीवान): मैरवा पुलिस ने गुरुवार का एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बरासों गांव के जगरन्नाथ माझी का पुत्र चुटूल मांझी है़ जो 2014 मे बिजली ऑफिस के सामने यूपी से आयी बरात मे ंखाने पीने को लेकर बराती और घराती में खाने पीने को लेकर विवाद हुआ था और ग़ोलिया चली थीं . थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले मे पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है़ अभी और चार लोग फरार हैं़
अनुमंडल के लिए निकला मशाल जुलूस
मैरवा(सीवान): मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए गुरुवार को संघर्ष समिति के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन के लिए प्रशासन को चुनौती दी है़ सदस्यों का कहना है कि मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए वे हद से गुजर जायेंगे़ अनुमंडल बनना मैरवा का हक है़ जिसे कोई रोक नहीं सकता़ मशाल जुलूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement