फोटो. 02 मघरी निर्मित राम जानकी मंदिर. 22 फरवरी से दो मार्च तक होगा धार्मिक अनुष्ठान बसंतपुर. भगवानपुर प्रखंड के मघरी गांव में आयोजित होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ व श्री रामजानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ स्थल पर सरगरमी बढ़ गयी है. 22 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों समेत आप-पड़ोस के गांवों के लोग लगे है. महायज्ञ के दौरान नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु अयोध्या से मूर्तियां मंगायी गयी हैं. महायज्ञ में देश के सभी धर्मस्थलों से संत-महात्मा, प्रवचनकर्ता व आचार्य पंडित जुटेंगे. नौ दिनों तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन रासलीला, रामलीला व सीता राम धुन नाम कीर्तन का भी आयोजन किया गया है. महायज्ञ में पूजा समिति के सदस्यों व आम जनता के सहयोग से मंदिर निर्माण के अलावा अरूशाला व मुख्य द्वार का पक्का निर्माण कराया जा रहा है. इस अवसर पर मेला भी लगेगा.यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नौ दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जायेगा. साथ ही उनके रहने की भी व्यवस्था की गयी है. पुरोहित दीनानाथ तिवारी हैं.क्या कहते हैं यज्ञाधीशयज्ञाधीश ने बताया कि विश्व के कल्याण हेतु आयोजित हो रहे महायज्ञ में लगभग 51 लाख रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. देश के सभी धार्मिक स्थलांे से आने वाले संत-महात्माओं के प्रवचन से लोग लाभान्वित होंगे.फोटो.03 अंकुर दास जी महात्यागी
BREAKING NEWS
श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर मघरी में बढ़ी सरगरमी
फोटो. 02 मघरी निर्मित राम जानकी मंदिर. 22 फरवरी से दो मार्च तक होगा धार्मिक अनुष्ठान बसंतपुर. भगवानपुर प्रखंड के मघरी गांव में आयोजित होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ व श्री रामजानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ स्थल पर सरगरमी बढ़ गयी है. 22 फरवरी से दो मार्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement