दरौंदा के कोड़ारी खुर्द में किया सभा का संबोधितफोटो़ 21-सभा को संबोधित करते सांसद ओमप्रकाश यादवदरौंदा़ सीवान में दोबारा आंतकराज कायम नहीं होने दिया जायेगा़ आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में एनडीए सरकार बनने के साथ ही सीवान से आतंक पूर्णतया सफाया कर दिया जायेगा़ यह बातें भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने गुरुवार की देर संध्या दरौंदा प्रखंड के कोड़ारी खुर्द गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महंगाई कम होने लगी है़ वहीं डीजल पर वैट लगा कर बिहार सरकार ने बिहारवासियों के साथ विश्वासघात किया है़ उन्होंने कहा कि मैं सीवान में अपराध के खिलाफ लड़ रहा हूं़ ग्रामीणों की मांग पर सांसद मद से कोड़ारी खुर्द व कमसड़ा गांव में रेल लाइन के नीचे से पुल व सड़क निर्माण, एनएच-85 से गांव तक पक्की सड़क व गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की घोषणा की़ सभा को भाजपा नेता विनय सिंह, श्रीकृष्णा पांडेय, अनिल तिवारी, मंटू तिवारी ने संबोधित किया तथा मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने किया़ मौके पर सांसद प्रतिनिधि हितेष कुमार, कृष्णा यादव, नीरज सिंह, पिंटू यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, कुमार अजय, गामा यादव, राजेश सिंह, मिथिलेश तिवारी, रवींद्र कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
राज्य को एनडीए दिलायेगा आतंकवाद से निजात
दरौंदा के कोड़ारी खुर्द में किया सभा का संबोधितफोटो़ 21-सभा को संबोधित करते सांसद ओमप्रकाश यादवदरौंदा़ सीवान में दोबारा आंतकराज कायम नहीं होने दिया जायेगा़ आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में एनडीए सरकार बनने के साथ ही सीवान से आतंक पूर्णतया सफाया कर दिया जायेगा़ यह बातें भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने गुरुवार की देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement