महाराजगंज (सीवान) : एक सप्ताह पहले बंगरा निवासी इंजीनियर सुगेंद्र सिंह के घर चोरों द्वारा करीब 10 लाख की संपत्ति चुरा ली गयी थी. महाराजगंज थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर हवा में तीर चला रही है. इसी बीच सोमवार की सुबह एसडीपीओ कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गये.
पूरे गांव की घेराबंदी कर पुलिस ने गहन छानबीन की, लेकिन सहायक शिक्षिका पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी. सुबह होने के कारण बंगरा गांव के अधिकांश लोग सोये ही हुए थे.
अचानक गांव में भारी संख्या में पुलिस को देख ग्रामीण चौक गये, लेकिन लोगों के दिमाग में इंजीनियर के घर हुई चोरी का मामला समझ कर वे अपने–अपने काम में लग गये. इधर, पुलिस ने सहायक शिक्षिका के नैहर स्थित घर को छान मारा, फिर भी उनका कोई सुराग नहीं मिला. विदित हो कि मशरक के गंडामन में स्थित नवसृजित विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका की खोज करने गयी थी.