राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोपुर में बांटे गये 4,20,600 रुपये फोटो़़़़ 12 – राशि का वितरण करते पैक्स अध्यक्ष पतिराम रायदरौंदा . विद्यालय में एक समान पोशाक में आने से छात्र-छात्राओं में भेदभाव समाप्त होता है और उनमें आत्मविश्वास आता है. ये बातें दरौंदा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि का वितरण करते हुए पैक्स अध्यक्ष पतिराम राय ने कहीं. इस दौरान पोशाक राशि में 1,45,000 तथा छात्रवृत्ति में 2,75,600 की राशि छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गयी.मौके पर प्रधानाध्यापक खालिद हसनैन, पर्यवेक्षक विंध्याचल तिवारी, सेवानिवृत्त एडीएम मुक्तिनाथ दूबे, अनिल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सहायक शिक्षक प्रभात कुमार, जीवेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार यादव, मधु कुमारी, पूजा गुप्ता, नीलम तिवारी आदि उपस्थित थेगाड़ी में मिले खून के धब्बेदरौंदा . सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुुड़ा गांव में सोमवार को पुलिस ने जहां छापेमारी की थी, वहां से एक काले रंग की डस्टर गाड़ी भी बरामद की. इस गाड़ी की डिक्की में खून के धब्बे लगे हैं. यह गाड़ी गिरफ्तार चंदन सिंह के रिश्तेदार की है़ गाड़ी में लगे खून के धब्बे की जांच करायी जा रही है़ जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि खून मानव या किसी जानवर का है़
BREAKING NEWS
एक समान पोशाक से बढ़ता आत्मविश्वास
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोपुर में बांटे गये 4,20,600 रुपये फोटो़़़़ 12 – राशि का वितरण करते पैक्स अध्यक्ष पतिराम रायदरौंदा . विद्यालय में एक समान पोशाक में आने से छात्र-छात्राओं में भेदभाव समाप्त होता है और उनमें आत्मविश्वास आता है. ये बातें दरौंदा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement