सीवान : मिर्जापुर गांव के आश मोहम्मद की बेटी सुबुक तारा के लापता होने के एक सप्ताह बाद गांव के कुआं से ही उसका शव बरामद किया गया था, जिसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने पर पुलिस को पता चलता है कि गांव के ही मंटू शर्मा के साथ आधा घंटे तक सुबुक तारा की बात हुई थी.
इस सुराग लगते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सच जानने के लिए मंटु की तलाश शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को मंटू के जिंदा हाथ लगने के बजाय उसका भी शव उसी कुएं में मिला, जिसमें सुबुक तारा का मिला था. दोनों की मौत के मामले में पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
सुबुक तारा की हत्या के मामले की जांच में मंटू का नाम उजागर होने के बाद पुलिस को जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाने की उम्मीद थी, लेकिन मंटू की भी मौत हो जाने के बाद दो घटनाओं का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. दोनों घटनाओं के बाद अब गांव में दोनों के पहले से करीबी की चर्चा आम हो गयी है. ऐसे में आखिर दोनों को मौत के मुंह में धकेलने वाले वे कौन लोग हैं, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है.
मंटू के मोबाइल से सिम गायब मिला था. पुलिस को मंटू के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल से कामयाबी की उम्मीद है. पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिर दोनों की हत्या के पीछे किसी अन्य का हाथ तो नहीं था,जिसने सुराग मिटाने के लिहाज से मंटू को भी मौत के घाट उतार दिया. यह भी अंदेशा है कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मंटू ने कहीं आत्महत्या तो नहीं कर ली.
इसके अलावा जांच का एक और अहम पहलू दोनों मृतकों के परिवार के सदस्य या उनके करीबी भी हैं. गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाने की उम्मीद है.