सीवान : जिले में बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को इनकलाबी नौजवान सभा द्वारा प्रधान विद्युत कार्यालय सीवान में धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व इनौस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा ने किया.
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार बने सात साल गुजर चुके, बिजली की व्यवस्था आज तक नहीं सुधरी. इनके द्वारा बड़े- बड़े वादे किये गये, मगर जिस राज्य में बिजली की ऐसी खस्ता हालत है, वहां विकास की बात करना ही बेमानी है.
बिजली नहीं रहने से यहां के उद्योग धंधे बंद व बेकार पड़े हैं. जिसके चलते कोई भी निवेशक अपनी पूंजी या उद्योग लगाना नहीं चाह रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का वादा था कि 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा, बिजली में सुधार होगा, ट्रांसफॉर्मर के लिए उपभोक्ताओं से पैसा नहीं वसूला जायेगा, सब खोखला साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक अदद कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को कार्यालय का चक्कर लगाते – लगाते थक जाना पड़ता है.
उन्होंने 18 घंटे बिजली देने सहित बिजली शुल्क में बढ़ोतरी वापस करने, जजर्र तार व पोल को तत्काल बदलने, बिजली से वंचित गांवों को तत्काल विद्युतीकरण करने, फर्जी बिजली बिल पर रोक लगाने सहित कई मांगे की. इस अवसर पर सुजीत कुशवाहा, योगेंद्र यादव, जयशंकर पंडित, सुदामा यादव, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.