सीवान . सीवान जंकशन पर बुधवार को रेल राज्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. पूर्वोत्तर रेलवे के उपमुख्य सुरक्षा आयुक्त विजय खतरेकर के नेतृत्व में करीब 150 सुरक्षाकर्मी सहित दर्जन भर से अधिक आरपीएफ के पदाधिकारी तैनात थे. रेल राज्यमंत्री के आने के पूर्व मेटल डिक्टेटर व डॉग स्क्वायड दस्ते ने स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच की.
मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों को आमंत्रण पत्र देख कर ही प्रवेश करने दे रहे थे. सदर सीओ डीएन बैठा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे.
नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह भी सशस्त्र बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे. मुजफ्फरपुर जीआरपी के डिप्टी एसपी राजेंद्र राम,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के मौर्य,सहायक कमांडेंट एके गुप्ता तथा सीवान पोस्ट के निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे.सीवान से छपरा के बीच रेल राज्य मंत्री की स्पेशल ट्रेन पास करने के दौरान सभी रेल फाटकों पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था.