30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ पर पहुंचा जिले का पारा

सीवान : ठंड का कहर पिछले माह से जारी है. जाड़े के मौसम में हिंदी का पूस माह की रात में सबसे अधिक ठंड होती है. इस माह के 14 दिन गुजर चुके हैं. ऐसे में मौसम ने अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को ठंड से मानो शरीर में गलन शुरू हो […]

सीवान : ठंड का कहर पिछले माह से जारी है. जाड़े के मौसम में हिंदी का पूस माह की रात में सबसे अधिक ठंड होती है. इस माह के 14 दिन गुजर चुके हैं. ऐसे में मौसम ने अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को ठंड से मानो शरीर में गलन शुरू हो गया.

सुबह हल्की धूप निकलने पर लोगों को राहत मिली. लेकिन दोपहर बाद धूप के गायब होने से फिर गलन शुरू हो गयी. मौसम विभाग के मुताबिक शाम को तापमान गिर कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

नहीं शुरू हुआ राहत कार्य : मौसम की मार से आम से लेकर खास, सभी परेशान हैं. पर, इससे राहत के लिए सरकारी स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है. इस कारण गरीब लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. शहर से लेकर कस्बा तक कहीं भी अलाव जलाने का इंतजाम नहीं किया गया है. गरीब परिवार रात जाग कर ही गुजार रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है.

ठंड ने बढ़ायी मरीजों की संख्या : मौसम का असर लोगों के दिनचर्या पर साफ दिख रहा है. लोग मजबूरी में ही घर से निकल रहे हैं. डॉ संजय कुमार सिंह कहते हैं कि ठंड के कारण कोल्ड डायरिया व निमोनिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इस मौसम में ब्लड प्रेशर, सुगर तथा श्वास रोग से पीड़ित मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ रही है.

पशु-पक्षी तक बेहाल : आम आदमी से लेकर पशु-पक्षी पर भी मौसम की मार का असर दिख रहा है. पक्षियों की चहचहाहट कम सुनाई पड़ रही है. पशुओं में इस समय सर्वाधिक कोल्ड एक्सपोजर, खोरहा, कोल्ड डायरिया की शिकायत होती है. चिकित्सक डॉ अशोक कुमार सिंह का कहना है कि ठंड में पशुओं को संतुलित आहार, मल्टी विटामिन व कैल्सियम देना चाहिए. साथ ही गंभीर बीमारी खोरहां का टीकाकरण कराएं.

जलावन की लकड़ी के बढ़े दाम : ठंड से राहत पाने के लिए हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार आवश्यक इंतजाम करने में जुटा है. इस कारण अचानक जलावन की लकड़ियों के दाम भी बढ़ गये हैं. एक माह में दो रुपये प्रति किलो दाम बढ़ कर आठ रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. इसके अलावा मौसम के बहाने सड़क के किनारे मौजूद पेड़ की टहनियों को भी लोग काट रहे हैं. इसका मौसम पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

गरम कपड़ों की बढ़ गयी मांग : मौसम का असर गरम कपड़ों के बाजार पर भी साफ दिख रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो दिनों में स्वेटर समेत अन्य गरम कपड़ों की मांग बढ़ गयी है.

शहीद सराय के दुकानदार नसीम अहमद का कहना है कि पिछले वर्ष माल बच गया था. लेकिन इस बार स्वेटर व अन्य कपड़े मांग बढ़ने के कारण कम पड़ गये हैं. रविवार को शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं. इसके बाद भी जहां भी दुकानें खुली थीं, वहां ग्राहकों की काफी भीड़ दिखी. राजेंद्र पथ, दरबार सिनेमा, बाबुनिया मोड़ पर लगने वाले संडे बाजार में अधिक रौनक रही. दिन भर खरीदारों की भीड़ लगी रही.

क्या कहते हैं नगर पर्षद

नगर में अलाव की व्यवस्था की जायेगी. नगर पर्षद की सोमवार को होनेवाली बैठक में इस पर निर्णय लिये जायेंगे, ताकि तेजी से लोगों को राहत दिलाने के लिए इंतजाम किया जा सके.

आरके लाल

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, सीवान

क्या कहते हैं डीएम

ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव का इंतजाम तथा कंबल सहित अन्य गरम कपड़ों के वितरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य में एसडीओ को लगाया गया है. इसके अलावा नगर पर्षद तथा अंचल के सीओ को भी इस कार्य में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया है.

संजय कुमार सिंह, डीएम, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें