रघुनाथपुर. शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित युवा प्रतिभा खोज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल में उच्च विद्यालय राजपुर बनाम निखती कलां के बीच मैच खेला गया. राजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाये. जवाब में उच्च विद्यालय निखती कलां ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना कर चार विकेटों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच 20 रन व तीन विकेट लेनेवाले विकास चुने गये़ वहीं दूसरी तरफ राजपुर पंचायत बनाम नरहन पंचायत के बीच खेले गये मैच में राजपुर ने निर्धारित 16 ओवरों में नौ विकेट पर 128 रन बनाये. जवाब में नरहन की टीम ने 104 रनों पर ही आउट हो गयी़ राजपुर के अरशद खान मैन ऑफ द मैच बने़ फाइनल मैच 17 दिसंबर को रघुनाथपुर पंचायत बनाम राजपुर व उच्च विद्यालय निखती कलां बनाम साउथ प्वाइंट के बीच खेला जायेगा़ यह जानकारी क्लब के संस्थापक अविनाश कुमार ने दी़रंगदारी मांगने का मामला दर्जरघुनाथपुर . स्थानीय थाना क्षेत्र के निखती कलां निवासी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार योगेंद्र राम ने रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है़ आवेदन के अनुसार निखती कलां गाव के महेश सिंह ने चावल व गेहूं रंगदारी के रूप में नहीं देने पर गाली गलौज की व जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है़ थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि कांड सं़ 218/14 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
रघुनाथपुर पंचायत व उच्च विद्यालय निखती कलां फाइनल में
रघुनाथपुर. शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित युवा प्रतिभा खोज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल में उच्च विद्यालय राजपुर बनाम निखती कलां के बीच मैच खेला गया. राजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाये. जवाब में उच्च विद्यालय निखती कलां ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement