सीवान : जिले के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय के भवनों में पढ़ने का मौका मिलेगा. बिहार सरकार ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के क्रम में जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया है, जहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल भवन का निर्माण किया जायेगा.
शिक्षा विभाग के अनुसार हसनपुरा प्रखंड के चंद्रबदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती व दरौली प्रखंड उच्च दोन का चयन मॉडल भवनों के निर्माण के लिए किया गया है. इन दोनों उच्च विद्यालयों में पांच करोड़ 27 लाख 57 हजार की लागत से आधुनिक भवन बनाये जायेंगे.
इन दोनों विद्यालयों में भवनों का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के द्वारा कराया जायेगा. निगम ने भवनों के निर्माण के लिए निविदा 24 जून को निकाल दी है और 16 अगस्त तक निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा.
क्या-क्या होगा मॉडल भवन में
जिले के दो उच्च माध्यमिक विद्यालय बनने वाले मॉडल भवनों को निगम के द्वारा कॉरपोरेट लुक दिया जायेगा. इन विद्यालय में छात्रों के पढ़ने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षों का निर्माण, विज्ञान प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय, कॉमन रूम, शिक्षकों लिए आधुनिक सुविधायुक्त कक्ष का निर्माण व प्रधानाचार्य कक्ष सह प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. दोनों विद्यालयों में सभी सुविधाओं से युक्त तीन मंजिल भवन बनाने का प्रस्ताव है.