फोटो- 19 प्रशिक्षण देते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीपांच जानलेवा बीमारियों के लिए अलग-अलग दिये जाने वाले वैक्सीन को एक वैक्सीन में मिला कर दिया जायेगासदर अस्पताल के सभा कक्ष में दिया गया चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षणमध्य जंघा के बाहरी भाग की मांसपेशियों में एडी सीरिंज की मदद से लगाया जायेगासीवान . गुरुवार को सदर अस्पताल के सभाकक्ष में चिकित्सा पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पैंटावैलेंट वैक्सीन के संबंध में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि यह सूई पांच बीमारियों से निजात दिलायेगी. अब पांच जानलेवा बीमारियों के लिए अलग-अलग दिये जाने वाले वैक्सीन को एक वैक्सीन में मिला कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन जनवरी, 2015 से स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारियों को बताया गया कि पैंटावैलेंट वैक्सीन तरल अवस्था में रहता है. एक शीशी में 10 खुराक होती हैं. हर खुराक 0.5 एमएल की होगी, जिसे मध्य जंघा के बाहरी भाग की मांसपेशियों में एडी सीरिंज की मदद से लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन काफी महंगा है, लेकिन भारत सरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ की मदद से इसे मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर के दौरान एसएमओ डॉ संदीप कुमार शिंदे. डॉ जीएस पांडे, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ आरएन ओझा, डॉ रामनरेश पाठक, डॉ अभय कुमार, डॉ जेपी प्रसाद, अशोक कुमार शर्मा, विजय वर्मा आदि उपस्थित थे.
पैंटावैलेंट वैक्सीन पांच बीमारियों से दिलायेगा निजात
फोटो- 19 प्रशिक्षण देते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीपांच जानलेवा बीमारियों के लिए अलग-अलग दिये जाने वाले वैक्सीन को एक वैक्सीन में मिला कर दिया जायेगासदर अस्पताल के सभा कक्ष में दिया गया चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षणमध्य जंघा के बाहरी भाग की मांसपेशियों में एडी सीरिंज की मदद से लगाया जायेगासीवान . गुरुवार को सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement